img-fluid

‘पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी है तो पहना देंगे…’ मुजफ्फरपुर में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

May 13, 2024


मुजफ्फरपुरः बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में जनसभा करने पहुंचे प्रधानमंत्री (Prime Minister ) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कांग्रेस (Congress) नेता मणिशंकर अय्यर (Mani Shankar Iyer) द्वारा पाक (Pak) समर्थित बयान पर हमल बोला और करारा जवाब दिया. पीएम मोदी ने कहा, ‘पाकिस्तान (Pakistan ) ने चूड़ियां (bangles) नहीं पहनी है तो पहना देंगे.’ इसके अलावा उन्होंने लालू (Lalu) परिवार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘राजद ने सिर्फ परिवारवाद दिया. बिहार में राजद का जंगलराज था.’


पीएम मोदी ने हाजीपुर में भी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘NDA को दिया आपका वोट केंद्र में मोदी की मजबूत सरकार बनाएगा. RJD, कांग्रेस या इंडी अलायंस को दिया गया वोट तो वैसे भी बेकार हो जाएगा. इसलिए अपना वोट सरकार बनाने के लिए दीजिए, देश बनाने के लिए दीजिए, आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए दीजिए.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘मोदी ने आपका डबल मुनाफा करने वाली एक और योजना बनाई है. इस योजना से आपकी बिजली का बिल जीरो हो जाएगा. इस योजना का नाम है- पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना। इसके तहत छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार आपको 75 हजार रुपया देगी, जितनी बिजली चाहिए, आप इस्तेमाल करो, बची हुई बिजली सरकार को बेच दो, यानी बिजली का बिल जीरो और साथ में आमदनी भी.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस के समय में एक LED बल्ब 400 रुपये में आता था, मोदी ने इसकी कीमत घटाकर 40-50 रुपये कर दी. घर-घर सस्ता LED बल्ब पहुंचाकर सरकार ने गरीब और मध्यम वर्ग के बिजली बिल में 20 हजार करोड़ रुपये बचाए हैं. जंगलराज की जिंदगी भयानक थी, डरावनी थी। आरजेडी के जंगलराज ने बिहार को कई दशक पीछे धकेल दिया था. ये NDA की सरकार है, जो बिहार में कानून व्यवस्था को पटरी पर लाई हैं, अब नक्सलवाद प्रभावित जिले भी तेजी से कम हो रहे हैं.’

Share:

पाकिस्तान में अल्पसंख्यक लड़की पर उस्तरे से हमला, शादी से कर दिया था इनकार

Mon May 13 , 2024
साहीवाल: पाकिस्तान से एक और दरिंदगी का मामला सामने आया है. पंजाब प्रांत के साहीवाल में एक ईसाई लड़की पर एक मुस्लिम लड़के ने सिर्फ इसलिए उस्तरे से हमला कर दिया क्योंकि उसने उसके शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. हमले के बाद लड़की के हाथ और कान में गंभीर चोट आई है. लड़की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved