• img-fluid

    काश! भत्ते और टोल की जगह जरूरतमंंदों के लिए मांग करते माननीय

  • March 04, 2022

    • पूर्व विधायकों को सुविधाएं बढ़ाने पर मप्र भाजपा को ऐतराज

    भोपाल। मप्र विधानसभा स्पीकर द्वारा पूर्व विधायकों की बुलाई गई बैठक में वेतन-भत्ते बढ़ाने से लेकर टोल नाकों को फ्री करने समेत अन्य मांगें उठाई गईं। जिसको लेकर मप्र भाजपा ने कड़ा ऐतराज किया है। भाजपा के प्रदेश संवाद प्रमुख लोकेन्द्र पाराशर ने ट्वीट किया है। पाराशर ने ट्वीट पर लिखा है कि ‘काश! पूर्व माननीय बैठक में भत्ते और टोल की जगह जरूरतमंदों के लिए कोई अभूतपूर्व मांग करते! खैर!Ó दरअसल पाराशर ने पूर्व विधायकों द्वारा बैठक में सिर्फ अपनी हितों की मांग करने और जनता के हित में एक भी बात नहीं उठाने पर सवाल खड़े किए हैं।


    जनहित से ज्यादा सुविधाएं बढ़ाने पर है स्पीकर का फोकस
    विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम तरह-तरह के नवाचार कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक एक भी नवाचार ऐसा नहीं किया है, जो सीधा जनहित से जुड़ा हो। विधानसभा सत्र के दौरान सदन में भी स्पीकर जनहित के मुद्दों को उतना महत्व नहीं देते है, जितना देना चाहिए। स्पीकर गौतम ने अभी तक जिलों में विधायकों के प्रॉटोकॉल के उल्लंघन होने पर विधानसभा में एक अलग कमेटी बना दी है। हर सत्र में नए विधायकों को सवाल पूछने का एक विशेष तय करने के नवाचार किए हैं। स्पीकर का फोकस विधायकों की सुविधाएं बढ़ाने पर हैं। गुरुवार को उन्होंने पूर्व विधायकों की बैठक बुलाई जिसमें सिर्फ सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिया गया। पूर्व विधायक भी जनप्रतिनिधि की हैसियत से मुफ्त की यात्राएं, टोल, पेंशन आदि का लाभ ले रहे हैं, लेकिन किसी ने जनहित की बात नहीं उठाई।

    Share:

    राजधानी में अब महंगी होगी जमीन

    Fri Mar 4 , 2022
    एक अप्रेल से 400 नई लोकेशन पर बढ़ेंगे प्रॉपर्टी के रेट भोपाल। राजधानी में वर्ष 2022-23 की नई कलेक्टर गाइडलाइन में नव विकसित क्षेत्रों के साथ प्रमुख बाजार में प्रॉपर्टी के रेट बढऩा लगभग तय हो गया है। पंजीयन अफसरों की तरफ से तैयार किए गए प्रस्ताव में शहर के प्रमुख बाजारों में आवासीय व्यावसायिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved