मुंबई: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, जो कभी एक समय पर टीवी की दुनिया की सबसे हिट एक्ट्रेस में से एक थी. एक इंटरव्यू के दौरान स्मृति इरानी एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को याद करके रोने लगीं. स्मृति ईरानी सुशांत सिंह राजपूत की मौत से बहुत प्रभावित हुई थीं. सुशांत की मौत से कुछ समय पहले ही उन्होंने फोन पर बात की थी. उन्हें इस बात की आशंका थी कि के सुशांत ऐसा कुछ कर सकते हैं. सुशांत की मौत की खबर सुनने के बाद उन्हें सिर्फ इसी बात का दुख रहा कि काश वो ऐसा कदम उठाने से पहले एक बार मुझे फोन कर लेते.
सुशांत को याद कर रो पड़ीं स्मृति ईरानी
एक इंटरव्यू के दौरान स्मृति ईरानी को 14 जून, 2020 का वो काला दिन याद आ गया जब सुशांत सिंह राजपूर ने आत्महत्या कर ली थी. स्मृति ने बताया कि, ‘जिस दिन सुशांत की मौत हुई थी मैं एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में थी. वहाँ बहुत लोग थे लेकिन मैने कहा इसे रोको. मुझे लगा उसने मुझे क्यों नहीं फोन किया? उसे मुझे एक बार फोन करना चाहिए था.’मैंने तुम्हें बताया था ना. तुम यार मारना मत अपने आप को’ मैने सुशांत के दोस्त अमित साद को फोन लगाया और कहा मुझे डर था कि ये बेवकूफ ऐसा कुछ कर सकता है.
मरने से पहले सुशांत ने स्मृति से की थी फोन पर बात
स्मृति ईरानी सुशांत सिंह को अच्छी तरह से जानती थीं. उन्होंने सुशांत को अपने साइड वाले सेट्स पर काम करते देखा था. सुशांत की मौत के बाद स्मृति ईरानी ने ट्वीट करते हुए दुख जाहिर किया था. एक्ट्रेस के पास शब्द नहीं थे कि वो अपना दुख जाहिर कर सके. एक उभरते एक्टर के इतनी जल्दी दुनिया से चले जाने से हर कोई आहत था.
सुशांत सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले एक्टर अमित साध भी स्मृति ईरानी के जानने वाले हैं. अमित ने 2013 में आई फिल्म ‘काई पो चे’ में सुशांत के साथ काम किया था. सुशांत की मौत से अमित साध को बड़ा झटका लगा था. ऐसे में स्मृति ईरानी ने उन्हें इस सदमे से निकलने में मदद की थी. खुद अमित साध भी एक पोडकास्ट के दौरान ये बता चुके हैं कि कैसे इस हादसे के बाद स्मृति ईरानी ने उनकी मदद की थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved