• img-fluid

    गांववालों की किसी ने नहीं सुनी तो पुलिसवालों ने अपने पैसों से कराई सड़कों की मरम्मत

  • August 26, 2021

    डेस्‍क। जब सड़क की खस्ता हाल होती है तो छोटा रास्ता भी लंबा हो जाता है। साथ ही, एक्सीडेंट्स का खतरा बढ़ जाता है। फिर भी कई जगहों पर ऐसी टुटी-फुटी सड़कों की मरम्मत का कार्य ठंडे बस्ते में पड़ा रहता है। जी हां, शिकायतों के बाद भी अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंगती!

    ऐसा ही मामला आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से सामने आया है। वहां के Nuzvid हाईवे की हालत जर्जर हो चुकी थी। जब शिकायतों के बाद भी अधिकारियों ने एक्शन नहीं लिया, तो कुछ पुलिसवालों ने अपनी जेब से सड़क की मरम्मत करवा लोगों के सफर को सुगम और आसान बनाने का फैसला किया।

    सड़क मरम्मत के लिए खुद जुटाए पैसे
    Nuzvid के डीएसपी बी. श्रीनिवासुलू ने ‘द न्यू इंडियन एक्सप्रेस’ से कहा, ‘स्टेशन हाउस अधिकारियों और उनकी टीम ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में सड़क के गड्ढों, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान कर एक रिपोर्ट बनाई, जिसकी एक कॉपी कृष्णा जिला के एसपी सिद्धार्थ कौशल को भी सौंपी गई। फिर पैसे जुटाने के बाद पुलिसवालों ने खुद ही सड़क की मरम्मत का जिम्मा संभाल लिया।


    गांववाले भी कर रहे हैं पुलिस की मदद
    उन्होंने आगे बताया कि गांववालों ने कई बार आधिकारियों को सड़क की बुरी हालात के बारे में बताया लेकिन उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया। हमने उनकी परेशानी को समझते हुए खुद ही सड़क को ठीक करने का फैसला किया। सोमवार तक हमने 25 गड्ढे भर दिए थे। सड़क को बेहतर बनाने के कार्य में गांववाले भी पुलिस का हाथ बटा रहे हैं।

    हमारा काम नहीं गड्ढे भरना…
    डीएसपी श्रीनिवासुलू ने कहा कि सड़क के गड्ढे भरना हमारा काम नहीं है, लेकिन लोगों की दिक्कतों को समझते हुए कुछ मजदूरों और वॉलंटियर की मदद से हम सड़क को बेहतर बनाने में सफल रहे। ताकि लोगों की यात्रा सुविधाजनक हो सके। एक रिपोर्ट के अनुसार प्रत्येक वर्ष कृष्णा जिले की 30 प्रतिशत से ज्यादा दुर्घटनाएं और मौतें इसी सड़क पर होती हैं!

    हादसों को रोकने के लिए उठाया ये कदम
    बता दें कि यह हाईवे और अन्य सड़कें Vissannapeta, Mylavaram, Agiripalli, Nuzvid को जोड़ते हैं, जिसकी बुरी हालत की वजह से भयंकर हादसे हो जाते हैं। डीएसपी ने कहा, इसलिए हमने दुर्घटनाओं को रोकने और कीमती जानों को बचाने के लिए इस सड़क की मरम्मत का काम शुरू किया।

    Share:

    एक सितंबर से प्रारंभ होगी इंदौर से ग्वालियर की उड़ान

    Thu Aug 26 , 2021
    इंदौर। जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट (tulsi silawat) ने बताया है कि इंदौर से ग्वालियर (Indore to Gwalior) की बहु प्रतीक्षित उड़ान भी एक सितंबर से प्रारंभ होगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम से इस उड़ान सुविधा का शुभारंभ करेंगे। मंत्री श्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved