इंदौर। नगर निगम एवं पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां तीव्र गति से की जा रही हैं, वहीं सोशल मीडिया पर भी अगर भ्रामक खबरें चलाई गर्इं तो उसके खिलाफ शिकंजा कसा जाएगा। अपर कलेक्टर पवन जैन ने बताया कि फेसबुक,व्हाट्सएप व सोशल मीडिया पर चुनाव से संबंधित या अन्य सही खबरें तो चलाई जा सकती हैं, लेकिन अगर जिला पंचायत, जनपद पंचायत, सरपंच एवं पंच पद के प्रत्याशियों के खिलाफ भ्रामक खबरें प्रकाशित की गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया और व्हाट्सएप की खबरें पर नजर रखने के लिए टीम बनाई गई है, जो हर खबर पर नजर रखेगी। खासकर चुनाव से संबंधित खबरों पर ध्यान दिया जाएगा। अगर किसी भी प्रकार की प्रत्याशियों से संबंधित भ्रामक खबरें चलाई गई तो ग्रुप एडमिन के खिलाफ कार्रवाई
की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved