– 24 घंटे में प्रदेश में 1320 नए कोरोना केस
भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra) ने प्रदेश में कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) का सख्ती से पालन कराने की बात कही है। पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश में 1320 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिसने प्रदेश सरकार की चिंता बढ़ा दी है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि पूरे मध्यप्रदेश में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा। साथ ही आज प्रदेशभर में सूचना करवाई जा रही है कि जो लोग मास्क (Mask) नहीं लगाएंगे, उन्हें पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) नहीं दिया जाएगा। मास्क नहीं लगाने पर जुर्माने को लेकर भी सख्ती की बात गृहमंत्री मिश्रा में कही है।
View this post on Instagram
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश का कोरोना अपडेट भी दिया है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1320 नए कोरोना मरीज मिले हैं। प्रदेश में 68707 कोरोना जांच की गई थी। फिलहाल प्रदेश में 3780 एक्टिव कोरोना केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है। इनमें 13 पुलिस जवान शामिल हैं।
कोरोना के बढ़ते केसेस को देखते हुए भोपाल में आयोजित होने वाला विज्ञान मेला भी रद्द कर दिया गया है। यह जंबूरी मैदान में लगने वाला था। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भोपाल में धारा 144 लगाई गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved