नई दिल्ली (New Delhi)। ज्यादातर लोग आजकल पढ़ाई या काम के लिए लैपटॉप (laptop) का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, कुछ समय चलाने के बाद कई बार लोगों को लैपटॉप (laptop) अटक-अटक कर चलने या हैंग करने जैसी दिक्कत आने लगती है. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो हम आपको यहां कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं, जिनसे इस दिक्कत को दूर किया जा सकता है. यहां बताए जा रहे सभी तरीके बेहद आसान भी हैं. इनके लिए आपको किसी प्रोफेशनल की मदद की भी जरूरत नहीं पडे़गी.
Temp फाइल्स को डिलीट करें
लैपटॉप को फास्ट चलाने के लिए हफ्ते में दो बार Temp या Temporary फाइल्स को डिलीट करना चाहिए. पीसी में, ग्राफ़िक्स, वीडियो या मीडिया एडिटिंग सॉफ्टवेयर आदि के इस्तेमाल करते समय टेम्परेरी फाइल्स क्रिएट और स्टोर होती हैं. आम तौर पर, ये फाइलें आपके सिस्टम में ज्यादा जगह लेती हैं. इसे डिलीट करने के लिए WIN key + R प्रेस करें. फिर “%temp%” टइप करें. फिर OK पर क्लिक करें. फिर Ctrl + A प्रेस करें. फिर Shift + Delete प्रेस करने के बाद Yes पर क्लिक करें.
गैरजरूरी सॉफ्टवेयर अनइंस्टॉल करें
अगर आपके पास नया पीसी हो तब भी आपको बाय डिफॉल्ट कई ऐप्स पहले से ही लोडेड मिलेंगे. इनका इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते ही नहीं हैं. ये प्री-लोडेड सॉफ्टवेयर काफी स्पेस का इस्तेमाल करते हैं, जिससे सिस्टम स्लो हो जाता है. ऐसे में इन्हें अनइंस्टॉल कर दें.
मैलवेयर करें स्कैन
नया सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करते समय या पेन ड्राइव-हार्ड ड्राइव इंजेक्ट करते समय पीसी को स्कैन करना चाहिए. वायरस, स्पाइवेयर, एडवेयर या दूसरे खतरनाक प्रोग्राम्स से बचने के लिए करना जरूरी है. क्योंकि, ये मेमोरी, हार्ड ड्राइव और प्रोसेसर जैसे काफी सिस्टम रिसोर्स को इस्तेमाल करते हैं. साथ ही आपके डेटा को भी इनसे खतरा होता है. इसके लिए आप इन-बिल्ट या थर्ड पार्टी एंटी वायरस ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
PC को रेगुलर तौर पर करें रीस्टार्ट
दिन में एक बार अपने पीसी को रीस्टार्ट करें और जब भी आप अपने डेस्क से बाहर निकलें तो कंप्यूटर को लॉक कर दें. ये प्रैक्टिस रैम को फ्लश करके, मेमोरी लीक को रोककर और बग्स को फिक्स कर आपके कंप्यूटर की परफॉर्मेंस को इंप्रूव करने में मदद करता है. ऐसे में अगर आपका सिस्टम धीमा हो जाता है, तो आगे बढ़ने से पहले अपने सिस्टम को रिस्टार्ट कर लें. आप अंत में चाहें तो अपने सिस्टम को रिसेट भी कर सकते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved