डेस्क। BSNL ने देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए नई वॉर्निंग जारी की है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने KYC अपडेट नहीं कराने पर 24 घंटे में सिम बंद होने वाले नोटिस को लेकर यूजर्स को यह चेतावनी जारी की है। इन दिनों मोबाइल यूजर्स को BSNL और TRAI के नाम पर एक नोटिस भेजा जा रहा है, जिसमें KYC डिटेल अपडेट करने के लिए कहा जाता है। ऐसा नहीं करने पर 24 घंटे में सिम बंद होने की चेतावनी दी जा रही है।
BSNL ने इस दावे को गलत बताते हुए कहा है कि बीएसएनएल की तरफ से ऐसा कोई नोटिस यूजर को नहीं भेजा जाता है। इस तरह का नोटिस पूरी तरह से फर्जी है और स्कैमर्स KYC अपडेट करने के नाम पर यूजर्स की निजी जानकारी का गलत तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने आधिकारिक हैंडल से PIB फैक्ट चेक द्वारा फर्जी बताए गए इस नोटिस को रीपोस्ट करते हुए यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है।
स्कैमर्स लोगों को चूना लगाने के लिए लगातार नए तरीके अपना रहे हैं। यूजर्स को कॉल, मैसेज या ई-मेल के जरिए धमकाया जाता है और उनसे डरा-धमकाकर निजी जानकारियां जैसे आधार कार्ड की डिटेल समेत कई जानकारियां इकट्ठा की जाती है। फिर इन जानकारियों का गलत इस्तेमाल करके यूजर्स को ठगा जाता है। बीएसएनएल के अलावा दूरसंचार नियामक (TRAI) और दूरसंचार विभाग (DoT) ने भी समय-समय पर यूजर्स को इस तरह के फर्जी धमकियों से बचने के लिए कहा है। कोई भी एजेंसी यूजर्स का मोबाइल नंबर बंद करने के लिए न तो कोई कॉल करती है और न ही कोई नोटिस भेजती है।
साइबर क्रिमिनल्स इसके अलावा इन दिनों OTP फ्रॉड को भी अंजाम दे रहे हैं। इसके लिए क्रिमिनल्स ने कॉल मर्जिंग वाला नया तरीका अपनाया है। इसमें यूजर्स से उसके जानने वालों का नाम लेकर कॉल मर्ज करने के लिए कहा जाता है। जैसे ही आप कॉल मर्ज करते हैं साइबर क्रिमिनल्स OTP सुनकर आपके साथ फ्रॉड कर सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved