नई दिल्ली । कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) द्वारा दिल्ली (Delhi) के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejariwal) पर खालिस्तान (Khalistan) के संदर्भ में लगाए आरोप पर किसान नेता राकेश टिकैत (Farmer leader Rakesh Tikait) ने कहा कि उन्हें (कुमार विश्वास) को राज्यसभा मिल जाती (Had got Rajya Sabha) तो वे (He) यह आरोप नहीं लगाते (Would not have made this Allegation) । केजरीवाल आंदोलनकारी तो हैं, लेकिन ऐसे लगते नहीं हैं।
बता दें कि कुमार विश्वास ने एक साक्षात्कार में दिल्ली के सीएम और आप आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा था कि वे अलगाववादियों के समर्थक हैं।
कुमार के बयान के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे आतंकवादी कहा गया है, आपने कभी इतना स्वीट आतंकवादी देखा है जो जनता के लिए काम करता है, अस्पताल बनवाता है, लोगों को फ्री बिजली देता है, लोगों की सेवा करता है। उस कवि का शुक्रिया जिसने इस स्वीट आतंकी को पकड़ लिया है।
कवि कुमार विश्वास ने आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा है कि वह खालिस्तान के खिलाफ बोलकर दिखाएं। इस बीच केन्द्र सरकार ने कुमार विश्वास को वाय श्रेणी की सुरक्षा दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved