• img-fluid

    इंदौर को पहली स्लीपर वंदे भारत मिली तो उज्जैन के यात्रियों को भी मिलेगा फायदा

  • June 01, 2024

    उज्जैन। इसी साल के अंत तक इंदौर को अपनी पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल सकती है। ज्यादा संभावना इसी बात की है कि इस ट्रेन को इंदौर से मुंबई के बीच चलाया जाएगा। पश्चिम रेलवे इसका प्रस्ताव पहले ही टाइम टेबल कॉन्फ्रेंस को भेज चुका है, जिसे रेलवे बोर्ड की तरफ भेजा जा चुका है। यह ट्रेन शुरू होने से उज्जैन के यात्रियों को भी फायदा मिलेगा।



    जानकार मानते हैं कि मुंबई वंदे भारत अक्टूबर, नवंबर या दिसंबर तक चलाई जा सकती है। इंदौर-मुंबई के बीच पहले से काफी यात्री दबाव है और दोनों शहरों के बीच रोजाना एक ही ट्रेन अवंतिका एक्सप्रेस चलती है। इस ट्रेन में पहले से कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल होता है। दूसरी ट्रेन के विकल्प के रूप में इंदौर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस है, लेकिन यह ट्रेन दोनों स्टेशनों से सप्ताह में केवल दो-दो दिन चलती है। यह ट्रेन आरंभ होने के बाद स्लीपर वंदे भारत ट्रेन से उज्जैन के यात्री भी मुंबई जा सकेंगे।

    रेलवे को भी दिख रही है कमाई
    कम ट्रेनों के कारण मजबूरी में कई यात्री इंदौर-दौंड एक्सप्रेस का विकल्प चुनते हैं, लेकिन उसमें कल्याण-वसई रोड उतरकर यात्रियों को मुंबई जाना पड़ता है। यही वजह है कि रेलवे को इस रूट पर स्लीपर वंदे भारत सफल होने की संभावना दिख रही है और कमाई भी। इससे इस रूट पर चल रही दूसरी ट्रेनों पर दबाव भी कम होगा और यात्रियों को शानदार सेमी हाईस्पीड आधुनिक ट्रेन में सफर करने का विकल्प मिलेगा।

    जून में भी रहेगी स्पेशल ट्रेनों में भीड़
    उज्जैन। शहर से चलाई जा रही तीनों स्पेशल ट्रेनों में भीड़ जून में भी बरकरार रहेगी। नई दिल्ली, पुणे और पटना स्पेशल में ज्यादातर दिनों थर्ड एसी या स्लीपर में कन्फर्म बर्थ उपलब्ध नहीं है। सबसे ज्यादा बुकिंग इंदौर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन में हो रही है और यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन (शुक्रवार-रविवार) चल रही है। जून में नई दिल्ली स्पेशल की स्लीपर, थर्ड और सेकंड एसी श्रेणी की ज्यादातर बर्थ बुक हो चुकी हैं। हर बुधवार चलने वाली इंदौर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की स्लीपर श्रेणी में जून में कन्फर्म बर्थ मिल रही हैं। हालांकि सेकंड और थर्ड एसी में अब सीमित बर्थ ही बची हैं, जिनके जल्द बुक होने की उम्मीद है। हर गुरुवार चलने वाली महू-इंदौर-पटना वीकली स्पेशल की स्लीपर श्रेणी में 26 और 27 जून को कन्फर्म बर्थ उपलब्ध है, जबकि थर्ड एसी में 6 और 13 जून को क्रमश: आरएसी और वेटिंग है। 20 और 27 जून को बर्थ उपलब्ध है, वहीं सेकंड एसी में 13 जून को आरएसी लग गया है, जबकि बाकी दिनों में अभी कन्फर्म बर्थ उपलब्ध हैं।

    Share:

    टाटा की गाड़ी में क्यों लिखा होता है iCNG, जानें नॉर्मल से कितनी अलग

    Sat Jun 1 , 2024
    डेस्क: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत परेशान कर रही है? जिस वजह से अब आप भी CNG में स्विच होने का प्लान कर रहे हैं तो सीएनजी गाड़ी खरीदने से पहले आप लोगों को कुछ जरूरी सवालों के जवाब पता होने चाहिए. बहुत से लोगों को लगता है कि सीएनजी कार ही तो लेनी है, इसमें नया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved