img-fluid

इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर सबसे पहले अग्निवीर योजना खत्म करेंगे – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

April 21, 2024


मेरठ । सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर (If India Coalition Government is Formed) सबसे पहले अग्निवीर योजना खत्म करेंगे (First thing will end Agniveer Scheme) । उत्तर प्रदेश के मेरठ से समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी सुनीता वर्मा के समर्थन में हापुड़ के हाजीपुर गांव में पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे ।


इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो सबसे पहले अग्निवीर योजना को खत्म करेंगे। इंडिया गठबंधन युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए काम करेगा। नौजवानों को प्राथमिकता से रोजगार भी दिया जाएगा। यह क्रांतिकारियों की भूमि है और यहां के लोगों का देश की आजादी में बड़ा योगदान रहा है। क्या वे भाजपा से आजादी दिलाने में भी मदद करेंगे ?

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि नई गारंटी, नया धोखा है, सभी को इनसे सावधान रहना चाहिए। यह गारंटी नहीं बल्कि घंटी है। हम डॉ. अंबेडकर के संविधान की बड़ी गारंटी में विश्वास करते हैं। हम वह गारंटी चाहते हैं जो रोजगार, आरक्षण और मान-सम्मान दे, भाजपा की गारंटी नहीं चाहिए। भाजपा सरकार ने तीन काले कानून लागू किए थे, उस समय यहां के किसानों ने दिल्ली में जाकर धरना दिया था। किसान घबराया नहीं और लड़ता रहा। किसानों के आंदोलन से घबराकर सरकार को तीनों काले कानून वापस लेने पड़े।

उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर किसानों को एमएसपी का कानूनी अधिकार दिया जाएगा। किसानों के खुशहाल होने पर गरीबी अपने आप मिटनी शुरू हो जाएगी। जब वे सभी मुद्दों पर विफल हो गए, जब लोगों को उनके जुमलों की वास्तविकता समझ में आई, तो वे एक नई तरह की गारंटी लेकर आए। यह गारंटी उनके जुमलों से अधिक लंबी है। किसानों की आय दोगुनी करने, दो करोड़ नौकरी देने और बुनकरों की समृद्धि के बारे में उनके जुमलों का नतीजा सभी जानते हैं।

Share:

जनमत सर्वेक्षणों पर विश्वास न करें ये भाजपा द्वारा प्रायोजित होते हैं - ममता बनर्जी

Sun Apr 21 , 2024
कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने कहा कि जनमत सर्वेक्षणों पर विश्वास न करें (Don’t Trust Opinion Polls) ये भाजपा द्वारा प्रायोजित होते हैं (They are Sponsored by BJP) । मुख्यमंत्री ने मालदा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा किसी भी चुनाव सर्वेक्षण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved