img-fluid

‘मैं मुंह खोल दूंगा तो सुनामी आ जाएगी’ – बृजभूषण सिंह

January 20, 2023


नई दिल्ली । भारतीय कुश्‍ती महासंघ के अध्‍यक्ष (WFI President) बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) ने कहा कि अगर मैं मुंह खोल दूंगा तो सुनामी आ जाएगी (‘If I Open My Mouth, A Tsunami will Come’) । उधर पहलवानों (Wrestlers) ने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) से शिकायत की है (Have Complained), जिस पर शाम को संघ की बैठक होगी । वहीं आज पहलवान एकबार फिर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से बातचीत करेंगे।


महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों से घिरे भारतीय कुश्‍ती महासंघ (डब्‍ल्‍यूएफआई) के अध्‍यक्ष बृजभूषण सिंह ने पद से इस्‍तीफा देने से इनकार के बाद आरोप लगा रहे पहलवानों पर पलटवार किया है। विनेश फोगाट के बयान कि अगर वह मुंह खोलेंगी तो भूचाल आ जाएगा, के बारे में पूछे जाने पर सांसद ने कहा कि अगर मैं मुंह खोल दूंगा तो सुनामी आ जाएगी। उन्‍होंने यह भी कहा कि मैं यहां किसी की दया से नहीं, बल्कि जनता द्वारा चुने जाने के बाद बैठा हूं।

बृजभूषण शरण सिंह गुरुवार को देर रात विश्नोहरपुर गांव स्थित अपने आवास पर पहुंचे। उनके आने की सूचना पर तमाम मीडियाकर्मी उनके घर के बाहर शुक्रवार की सुबह-सुबह पहुंच गए। दोपहर 12 बजे के करीब सांसद का काफिला नन्दिनी के लिए घर से रवाना हुआ। इस दौरान मीडिया कर्मियों द्वारा सवाल पूछे जाने पर शाम को चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की बात कहकर सांसद ने अभी कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। एक सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा कि इस्‍तीफे का सवाल ही नहीं है। नन्दिनी पहुंचने पर एक फिर मीडियाकर्मियों ने उनसे सवाल किए। इस पर सांसद ने दोहराया कि शाम की प्रेस कॉफ्रेन्‍स में वह पूरी बात करेंगे। सांसद ने यह भी स्‍पष्‍ट किया कि गृहमंत्री अमित शाह या पीएमओ से उनकी कोई बात नहीं हुई है। उन्‍होंने कहा कि वह ‘राजनीतिक साजिश’ का पर्दाफाश करेंगे।

बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों के आरोपों को सियासी साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस के नेता दीपेंद्र हुड्डा के इशारे पर पहलवानों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। पहलवान उन्हें 15 दिन पहले तक उन्हें कुश्ती का भगवान कहते थे, लेकिन अचानक उन्हें उनमें खलनायक नजर आने लगा। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि वह 22 तारीख को अपनी कमेटी से मीटिंग के बाद कोई भी फैसला लेंगे।

उधर, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाराबंकी में प्रदर्शन कर सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपों के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। भाकपा नेता रणधीर सिंह सुमन ने कहा कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की तुरंत जांच की जानी चाहिए। इसके साथ ही सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके उन्‍हें तत्‍काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि सांसद और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर लगे आरोपों से देश और खेल जगत की गरिमा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर गिरी है। भविष्य में इसका असर अंतर्राष्ट्रीय खेलों पर भी पड़ सकता है। इस मामले में यूपी और केंद्र की सरकार को तत्‍काल हस्‍तक्षेप करना  चाहिए।

Share:

स्विगी ने की इतने कर्मचारियों को निकालने की घोषणा

Fri Jan 20 , 2023
नई दिल्ली। फुड डिलिवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (swiggy) ने शुक्रवार को अपने 380 कर्मचारियों को बाहर निकालने की घोषणा की है। कंपनी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि यह बहुत कठिन फैसला (tough decision) है। उसने यह कदम अपने बदलाव की कोशिशों के तहत उठाया है। कंपनी ने 380 क्षमतावान कर्मचारियों को निकालने के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved