देश मध्‍यप्रदेश

‘अगर कोर्ट भी जाना पड़ा तो जाएंगे’ फिर फंसे पंडित प्रदीप मिश्रा, जानें पूरा मामला

उज्जैन: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विख्यात कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं. उन्होंने जैसे-तैसे हाल ही में प्रेमानंद महाराज से माफी मांगकर राधारानी विवाद (Radha Rani controversy) खत्म किया था. लेकिन, अब फिर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ब्रज और प्रदेश के कई जिलों से संतों-महात्माओं (Saints and Mahatmas) ने उनसे माफी मांगने को कहा है. उज्जैन के सांदीपनि आश्रम के पुजारी रूपम व्यास ने कहा कि आजकल तथा कथित कथावाचकों भगवान का निरंतर अपमान कर रहे हैं.

पंडित प्रदीप मिश्रा राधा मां को राधा कहकर बुला रहे हैं. मिश्रा को सोचना चाहिए कि उन्हें मां की संज्ञा दी जाती है. वे भगवान कृष्ण के रोम-रोम में वास करती हैं. मैं प्रदीप मिश्रा को चुनौती देता हूं कि बताएं वो किस पुराण से प्रमाण लेकर बात कर रहे हैं. अगर वे मुझे बता देंगे तो मैं जिंदगीभर उनकी गुलामी करूंगा.


व्यास ने कहा कि प्रेमानंद महाराज बिल्कुल सही लड़ाई लड़ रहे हैं. मैं उनके चरणों में शत-शत प्रणाम करता हूं. प्रदीप मिश्रा पहले सत्नायारण की कथा करते थे, अब शिवपुराण की कथा करते हैं. उन्होंने उज्जैन में ‘विक्रमादित्य शिवपुराण कथा’ का वाचन किया था. मुझे तो कथा का नाम ही समझ में नहीं आया. विक्रमादित्य और शिव पुराण का कोई लेना देना ही नहीं है. वे व्यास पीठ का अपमान कर रहे हैं. उन्हें नाक रगड़कर चौरासी कोस की यात्रा करनी चाहिए. हम मिश्रा के खिलाफ विद्वत परिषद में विचार करेंगे और जरूरी हुआ तो कोर्ट का भी सहारा लेंगे.

Share:

Next Post

डिप्टी स्पीकर पर बिगड़ी बात! राहुल गांधी का दावा- राजनाथ सिंह ने दोबारा नहीं किया फोन

Tue Jun 25 , 2024
नई दिल्ली: लोकसभा के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पद को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच बात अटकती दिख रही है. जहां सरकार का दावा है कि वह स्पीकर पद के लिए सर्वसहमति बनाने का प्रयास कर रही है, वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सरकार इंडिया गठबंधन के नेताओं को अपमानित […]