नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया. इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने शानदार जीत दर्ज की. गायकवाड़ को कुछ दिन पहले ही सीएसके का कप्तान बनाया गया था. पहले मैच में उन्होंने सभी का दिल जीता. मैच के बाद गायकवाड़ ने कहा कि मेरे पास माही भाई हैं तो कोई प्रेशर महसूस नहीं हुआ.
गायकवाड़ ने पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में कहा,” हमारे पास मैच का पूरा कंट्रोल था. दो तीन ओवर हमारे लिए महंगे रहे लेकिन जब स्पिनर्स और मुस्तफिजुर आए तो हम कंट्रोल में आ गए. मुझे लगा कि हम 10-15 रन कम देते तो ज्यादा अच्छा होता. लेकिन अंत में उन्होंने अच्छा खेला. मैंने अपनी कप्तानी को काफी इंज्वॉय किया.”
गायकवाड़ ने आगे कहा,” मुझे मैच के दौरान ऐसा नहीं लगा कि मुझपर बहुत ज्यादा प्रेशर है. जिस तरह से मैं अपने राज्य के लिए कप्तानी करता हूं. ठीक वैसा ही लगा. मेरे पास परिस्थितियों को समझने और उसे मैनेज करने का अनुभव है. इस कारण मैंने इंज्वॉय किया. एक बार भी मुझे खुद पर दबाव महसूस नहीं हुआ. मेरे पास माही भाई थे. यह मेर लिए सुपर कूल मोमेंट था.”
बता दें कि इस जीत के साथ ही सीएसके ने अपने खाते में 2 प्वाइंट्स दर्ज कर लिए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स भविष्य में कैसा परफॉर्म करती है. यह देखना दिलचस्प होगा. चेन्नई सुपर किंग्स अपना अगला मैच 26 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी. गायकवाड़ पहले मैच में 15 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हो गए थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved