देश मनोरंजन

‘अगर मैं काम नहीं कर पाया तो BJP से बाहर हो जाऊंगा’, शेखर सुमन का बड़ा बयान

डेस्क। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शेखर सुमन इन दिनों संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में नजर आ रहे हैं। इस शो में उन्होंने एक नवाब के किरदार को निभाया है। शेखर सुमन के अलावा इस शो में मनीषा कोइराला और सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आ रही हैं। इसके अलावा अभिनेता ने हाल ही में, भाजपा भी ज्वाइन कर सबको हैरान कर दिया है। अब अभिनेता ने खुलासा किया कि अगर वह पार्टी में रहकर काम नहीं कर पाए तो वह भाजपा से बाहर हो जाएंगे।

भाजपा में शामिल होने के बारे में बात करते हुए अभिनेता शेखर सुमन ने कहा कि वह ‘सेवा करने’ के लिए पार्टी में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने लिए एक समय सीमा तय कर रखी है। शेखर ने यह भी कहा कि वह किसी राजनीतिक उथल-पुथल, बहस और कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा में नहीं पड़ना चाहते।

शेखर ने कहा, “मैं अभी भी एक अभिनेता बनना चाहता हूं, जो राजनीति का हिस्सा है ताकि यह मुझे उस तरह की चीजें करने के लिए सशक्त बनाए, जो मैं अपने उद्योग और अपने राज्य के लिए करना चाहता हूं। मैं किसी राजनीतिक उथल-पुथल और बहस में नहीं पड़ना चाहता और न ही मेरी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा है।’
शेखर ने आगे कहा, “मैं कोई राजनेता नहीं हूं। मैं राजनीति में नहीं रहना चाहता और फिर भी राजनीति में रहकर उस तरह की चीजें करना चाहता हूं जो मैं करना चाहता हूं। ऐसा नहीं है कि अगर मैं परिणाम देने में सक्षम नहीं हूं, तो भी मैं रुकूंगा। मैंने अपने लिए एक समय-सीमा निर्धारित की है और यदि मैं अपना वादा पूरा नहीं कर पाया, तो मैं बाहर निकलने का विकल्प चुन लूंगा।”
Share:

Next Post

महेंद्र सिंह धोनी की चोट पर बड़ी खबर, इलाज के लिए जाएंगे लंदन!

Tue May 21 , 2024
नई दिल्ली.  चेन्नई सुपर किंग्स (csk) टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (ms dhoni) को लेकर एक बड़ी खबर (big news) सामने आ रही है. माही इंडियन प्रीमियर लीग (ipl) से फ्री हो गए हैं. उनकी टीम CSK आईपीएल प्लेऑफ (playoff) में नहीं पहुंच सकी. इसी बीच 42 साल के धोनी के संन्यास (retirement) […]