छपरा । रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने कहा कि अगर मैं बाहरी हूं (If I am an Outsider) तो बनारस से चुनाव लड़ रहे (Who is Contesting from Banaras) प्रधानमंत्री मोदी को (To Prime Minister Modi) क्या कहेंगे (What will Say) ?
सारण लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरी रोहिणी आचार्य ने बीजेपी द्वारा उन्हें बाहरी बताए पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है । उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, अगर मैं बाहरी हूं, तो आप बनारस से चुनाव लड़ रहे प्रधानमंत्री मोदी को क्या कहेंगे और अमेठी से ताल ठोकने वाली स्मृति ईरानी के बारे में आप क्या कहेंगे ?
उन्होंने कहा, अगर बीजेपी के लोग मुझे बाहरी कहते हैं, तो मुंगेर में जीजाजी को आप क्या कहेंगे। रोहिणी आचार्य इन दिनों सारण लोकसभा सीट पर जमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं। वो जनता से बेशुमार वादे कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश की जनता उन्हें जीत का ताज पहनाती है, तो वो हमेशा जनता की सेवा में तत्पर रहेंगी।
इसके अलावा, उन्हें चुनाव प्रचार के दौरान लालू प्रसाद की बेटी होने का फायदा भी मिल रहा है। रोहिणी आचार्य वाकपटुता की धनी भी है, जिसकी आज की तारीख में राजनीति में सबसे ज्यादा जरूरत है। रोहिणी की चुनावी रैली और सभा में अच्छी खासी भीड़ उमड़ रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved