• img-fluid

    हार्दिक पंड्या का नताशा से तलाक हुआ तो देनी पड़ेगी 70% प्रॉपर्टी ?

  • June 01, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। जब से पिछले दिनों टीम इंडिया के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardiak Pandya) और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविच (Natasha Stankovich) के बीच तलाक की खबरों से जुड़ी रिपोर्ट आने के बाद से एक थ्योरी बहुत ही जोर-शोर से चल रही है कि तलाक होने पर नताशा को हार्दिक की प्रॉपर्टी में से सत्तर प्रतिशत हिस्सा मिलेगा.

    दोनों के बीच खबर आने के बाद से नताशा हाल ही में जब दिशा पटानी के कथित ब्वॉयफ्रेंड के साथ लंच के निकली थीं, तो इस मामले ने अलग ही रंग ले लिया था. और जब इस मामले पर बहुत ज्यादा जोर देने पर नताशा ही प्रतिक्रिया देने के लिए कहा गया, तो उन्होंने अलग ही अंदाज में “थैंक्यू” कहा. और नताशा के खंडन न करने के बाद बहुत हद तक साफ हो गया कि दोनों के बीच कुछ न कुछ गड़बड़ जरूर है. इसके बाद कई सवाल और चर्चाएं जरूर हैं.

    बता दें कि तलाक की खबरों के बीच हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की शादी का वीडियो वायरल, क्रिकेटर ने जूता छुपाई की रस्म में दिए थे 5 लाख।



    क्या हार्दिक ने मां के नाम कर रखी है आधी प्रॉपर्टी?
    एक चर्चा ऐसी आई कि क्रुणाल पांड्या ने काफी पहले दिए गए इंटरव्यू में कहा कि मेरे और हार्दिक दोनों की आधी प्रॉपर्टी उनकी मां के नाम पर है. ऐसे में हार्दिक के प्रशंसक एक बार को खुश हो गए कि पांड्या को तलाक होने की सूरत में सत्तर प्रतिशत प्रॉपर्टी नताशा को नहीं देनी होगी, लेकिन वकील का कहना है अगर पांड्या अपनी आधी प्रॉपर्टी मां के नाम ना भी करें, तब भी तलाक होने की सूरत में आधी प्रॉपर्टी पत्नी को नहीं मिल सकती.

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by @natasastankovic__


    तलाक होने की सूरत में क्या कहता है कानून?
    वकील का कहना है कि अगर हार्दिक मां के नाम आधी जायदाद न भी हो, तो भी तलाक होने की सूरत में हार्दिक की आधी प्रॉपर्टी नताशा को कानून के हिसाब से नहीं मिल सकती. वकीलों के अनुसार तलाक होने की सूरत में पत्नी भरण-पोषण (अपने और बच्चों का) राशि पाने की जरूर हकदार है, लेकिन यह राशि कितनी होगी, यह कोर्ट ही तय करता है.

    “कौन सड़क पर आने वाला है?”
    तलाक की ऐसी ही खबरों को बल तब और मिला, जब नताशा स्टेनकोविच ने सोशल मीडिया पर यह कमेंट लिखा, “कोई है, जो सड़क पर आने वाला है”, नताशा ने यहां भले ही नाम न लिखा हो, लेकिन यह समझा जा सकत है कि उन्होंने किसके लिए इस शब्दावाली का इस्तेमाल किया है.

    Share:

    नेताओं ने पूर्वोत्तर राज्यों की स्थिति पर जताई चिंता, PM मोदी ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया

    Sat Jun 1 , 2024
    नई दिल्ली। चक्रवात रेमल के बाद कई पूर्वोत्तर राज्य प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे हैं। पिछले चार दिनों में अचानक आई बाढ़, भारी बारिश और भूस्खलन के कारण पूर्वोत्तर राज्यों में तीन दर्जन से अधिक लोगों की जान चली गई है। जबकि, दो लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved