दमोह। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) ने शनिवार को मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर भी निशाने साधे। उन्होंने कहा कि यदि देश का यह सुनहरा दौर चल रहा है तो आप लोगों के घर क्यों नहीं पहुंचा? उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो हम जातिगत जनगणना करवाएंगे।
दमोह में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा कि हम जातिगत जनगणना की बात करते हैं। ताकि यह पता चले कि इस देश में ओबीसी वर्ग, अनसूचित जाति और दलित वर्ग के लोग कितने हैं? आप आज देखेंगे कि देश के सभी बड़े मीडिया संस्थान, सभी यूनिवर्सिटी और सभी सरकारी संस्थानों में ओबीसी वर्ग और एससी, एसटी वर्ग का प्रतिनिधित्व नहीं है। जब हम जातिगत जनगणना करने की बात करते हैं और न्याय देने की बात करते हैं तो यह सरकार यह नहीं करना चाहती। वह तो बड़े-बड़े इवेंट कर और मीडिया के माध्यम से आपको बताती है कि हम ओबीसी के लिए, हम दलित के लिए, हम आदिवासियों के लिए काम कर रहे हैं।
प्रियंका ने कहा कि मैं यहां मौजूद सभी लोगों से जानना चाहती हूं कि यह सुनहरा दौर आपकी चौखट तक क्यों नहीं पहुंचा? आप तो गरीब के गरीब हैं। आप अपने जीवन के संघर्षों में जूझ रहे हैं। आपके घरों में और दमोह में आज भी पानी की किल्लत है। आज लोग बुंदेलखंड से पलायन क्यों कर रहे हैं? भाजपा ने 18 साल महिलाओं को बेवकूफ बनाया। चुनाव से दो महीने पहले स्कीम लेकर आ गए लेकिन उनकी झूठ की गारंटी अब नहीं चलने वाली हैं। हमारी गारंटी पर भरोसा करें। कमलनाथ ने 15 महीने में गारंटियां पूरी की। कांग्रेस सरकारों ने हिमाचल, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन लागू की। कांग्रेस की सरकार बनने पर गेहूं का 2600 रुपये और धान का 2500 रुपये समर्थन मूल्य दिया जाएगा।
प्रियंका ने दमोह के स्थानीय मंदिर का उल्लेख कर ही भाषण शुरू किया। उन्होंने कहा कि भगवान जागेश्वर नाथ जी की जय, आज वाल्मीकि जी की जयंती है, मैं उन्हें प्रणाम करती हूं। बुंदेलखंड की धरती रानी दुर्गावती की धरती है बुंदेलखंड के वीरों ने 1857 से लेकर आजादी की लड़ाई तक बलिदान दिए उन्हें नमन करती हूं।
प्रियंका ने कहा कि जब मैं आम जनता से पूछती हूं कि आपकी सरकार से क्या उम्मीद है, तो वह बताते हैं कि हमारे संघर्ष भरे जीवन में थोड़ा-सी मदद चाहते हैं। मुझे पता है कि बुंदेलखंड से पलायन बहुत होता है। पलायन तभी होता है जब क्षेत्र में रोजगार नहीं मिलता। 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज देश और इस प्रदेश में है। मध्य प्रदेश की 18 साल की सरकार ने पिछले 3 सालों में मात्र 21 नौकरियां दी है। ये सरकार अपने मित्रों को सभी पीएसयू बेचने का काम कर रही है। हर चीज पर इतना ज्यादा टैक्स है कि बचत तो छोड़िए गुजारा भी मुश्किल है।
प्रियंका ने कहा कि आपके बच्चों के लिए अच्छे स्कूल, अच्छे कॉलेज और स्वास्थ्य की सुविधा क्यों नहीं है? मध्य प्रदेश में 18 साल में भाजपा सरकार के पास क्या अब कोई बहाना बचता है, लेकिन फिर भी भाजपा नेता जनता के बीच जाकर झूठी घोषणाएं करते हैं। भाजपा नेता समझ चुके हैं कि चुनाव के समय खोखली घोषणाएं कर दो, धर्म की बात कर लो, जाति की बात कर लो और चुनाव जीतने की जो नैया है वह पार हो जाएगी। इस वजह से भाजपा काम करने के लिए तैयार नहीं है, ना ही उनकी नीयत काम करने की है।
प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो गेहूं और धान का समर्थन मूल्य 2600 और 2500 रुपये होगा। उसे हम 3000 रुपये तक लेकर जाएंगे। 100 यूनिट पर बिजली बिल माफ होगा। गैस का सिलेंडर 500 रुपये में देने का काम करेंगे। स्कूली शिक्षा के लिए स्कूल के बच्चों को हम 500 से 1500 रुपये देने का काम करेंगे। मध्य प्रदेश की सरकार के 220 घोटाले हमारे सामने हैं। भाजपा शासन और अंग्रेजी शासन में कोई अंतर नहीं बचा है। मैं वोट मांगने नहीं आई हूं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब राहुल गांधी ने बुंदेलखंड में आकर 7200 हजार करोड़ का बुंदेलखंड पैकेज देने का काम किया था। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने बुंदेलखंड पैकेज का लाभ आप तक नहीं पहुंचने दिया। भाजपा ने मध्य प्रदेश को चौपट प्रदेश बनाकर रख दिया है। प्रदेश में कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा पूरी तरीके से चौपट है। मध्य प्रदेश अब भ्रष्टाचार का प्रदेश बन चुका है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved