img-fluid

राजबाड़ा के बाजारों की दुकानों के बाहर सामान रखा मिला तो दुकानें होंगी सील

September 11, 2021

  • कलेक्टर के दौरे के बाद व्यापारियों ने भी दिया आश्वासन
  • आज से व्यापारी भी क्षेत्र को आदर्श बनाने में करेंगे प्रशासन का सहयोग

इंदौर। पिछले दो माह से अधिक समय से राजबाड़ा क्षेत्र (Rajwada Area) को आदर्श व्यावसायिक क्षेत्र ( commercial area) बनाने की मांग और यहां से फुटपाथी तथा सडक़ पर सामान रखकर बेचने वालों को हटाने की मांग पूरी हो गई है। साथ ही दुकानदारों (Shopkeepers)) को भी चेताया गया है कि उनका सामान भी अगर सडक़ पर नजर आया तो अधिकतम 15 दिन के लिए दुकान सील कर दी जाएगी।
कल कलेक्टर मनीषसिंह, एडीएम पवन जैन (collector Manish Singh, ADM Pawan Jain), एडिशनल एसपी राजेश व्यास तथा नगर निगम उपायुक्त लता अग्रवाल निगम अधिकारियों के साथ इस क्षेत्र के दौरे पर निकले और व्यापारियों से बात की। हालांकि इसके पहले व्यापारियों द्वारा टैक्स नहीं देने की धमकी के बाद निगम सक्रिय हो गया था और पांच दिनों से यहां फुटपाथ और सडक़ पर दुकानें नहीं लगने दी जा रही थीं। कलेक्टर व्यापारी एसोसिएशन से भी मिले, जिस पर एसोसिएशन की ओर से अक्षय जैन (Akshay Jian) ने आश्वासन दिया कि इस क्षेत्र को आदर्श बनाने के लिए व्यापारी कटिबद्ध हैं और प्रशासन का हरसंभव सहयोग करने के लिए तैयार हैं। इसके लिए प्रशासन जो भी गाइड लाइन तैयार करेगा हम उसका पालन करेंगे। इसके साथ ही यहां मावे के व्यापारियों द्वारा मावे का धंधा ओटलों पर और दुकानें दूसरों को देने की जानकारी भी सामने आई। वहीं दुकानों के ओटले किराए से देने के मामले में भी जानकारी मिली है, जिस पर तय किया गया कि दुकानदार केवल अपनी दुकान सीमा में ही व्यापार करेगा और दुकान के बाहर ओटलों पर डिस्प्ले भी नहीं कर सकेगा। अगर कोई ऐसा करता है तो उस पर निगम चालानी कार्रवाई करेगा और दुकान सील करने की कार्रवाई भी की जाएगी। इसकी अधिकतम सीमा 15 दिन हो सकती है। दुकानदार भी अपने शटर सीमा में रहकर कारोबार करें।


; _taboola.push({mode:'thumbnails-mid', container:'taboola-mid-article-thumbnails', placement:'Mid Article Thumbnails', target_type: 'mix'});

Share:

एक्टर से बिजनेस में पैसा लगा रॉयल लाइफ जीते हैं Suniel Shetty, ऐसे मिली थी पहली फिल्म 'बलवान'

Sat Sep 11 , 2021
डेस्क। सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) को फिल्म इंडस्ट्री (film industry) में आए हुए 29 साल हो गए हैं। आज ही के दिन उनकी पहली फिल्म बलवान (Balwan) रिलीज हुई थी। कर्नाटक (Karnataka) के मुल्की में 11 अगस्त 1961 को जन्मे सुनील को एक्टर होने के साथ-साथ सफल बिजनेसमैन (businessman) भी हैं। ऐसा नहीं है कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved