नई दिल्ली: इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से BJP पर आरोप लगाए जाने पर पहली बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रतिक्रिया दी है. राहुल गांधी ने इसे सबसे बड़ा हफ्ता वसूली रैकेट करार दिया था. इस पर अमित शाह ने कहा है कि राहुल गांधी को भी 1600 करोड़ रुपये इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए मिले हैं. उन्हें बताना चाहिए कि इसे उन्होंने कहा से वसूला है.
सीएनएन न्यूज18 के राइजिंग भारत समिट-2024 के मंच से गृह मंत्री अमित शाह ने इस बारे में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भी बात की. उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का वह सम्मान करते हैं. साथ ही कहा कि चुनाव में ब्लैक मनी के प्रभाव को कम करने के लिए इसे लाया गया था. उन्होंने कहा कि इसमें सफलता भी मिली थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved