– नगर पंचायत का आरक्षण भी चुनाव नहीं होने के कारण फिर से 29 जुलाई को हुआ
इन्दौर। आज नगर निगम के वार्डों का आरक्षण किया जा रहा है। इसके बाद नगर निगम चुनाव की गतिविधियां भी शुरू हो जाएंगी, लेकिन 50 दिन में अगर निगम चुनाव नहीं होते हैं तो फिर से इसके लिए आरक्षण करना होगा। ऐसा पहले नगर पंचायत आरक्षण में हो चुका है।
29 जुलाई को ही नगर पंचायत और परिषदों का आरक्षण पूर्ण हुआ है। हालांकि नगर निगम का कार्यकाल पूरा होने के पहले ही पंचायत और परिषदों का कार्यकाल पूरा हो चुका था। इसके लिए वार्ड आरक्षण भी करवा दिया गया था, लेकिन कोरोना के कारण 50 दिन में चुनाव नहीं हुए और फिर 29 जुलाई को आरक्षण की प्रक्रिया फिर से पूरी की गई। आज इन्दौर नगर निगम के वार्डों का आरक्षण किया जा रहा है। यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में होने वाले इस वार्ड आरक्षण में शहर के 85 वार्डों का आरक्षण होगा। आज तय हो जाएगा कि किस वार्ड से कौन से वर्ग की महिला और पुरुष चुनाव लड़ेगा। इसमें विभिन्न जातियों के साथ-साथ महिलाओं के लिए भी वार्ड आरक्षित कर दिए जाएंगे। भाजपा निर्वाचन प्रकोष्ठ के संयोजक मनोहर मेहता ने बताया कि जो आरक्षण हो रहा है, उसके अनुसार निर्वाचन आयोग को 50 दिन में चुनाव करवाना होते हैं, लेकिन कोरोना के चलते अभी चुनाव होना संभव नजर नहीं आ रहा है, फिर भी आयोग आरक्षण की खानापूर्ति कर रहा है। दूसरी ओर माना जा रहा है कि कोरोना का प्रभाव कम होते ही 27 विधानसभा के उपचुनाव और निगम चुनाव की प्रक्रिया एक साथ शुरू की जा सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved