img-fluid

‘Divya Bharti जिंदा होतीं तो आज कई एक्ट्रेसेज के पास नहीं होता काम’, जानें किसने कही ये बात?

June 24, 2023

नई दिल्ली: ‘त्रिदेव’ एक्ट्रेस सोनम खान ‘ओए-ओए’ और ‘तिरछी टोपी वाले’ गाने से देशभर में छा गई थीं. उन्होंने लंबी फिल्मी पारी तो नहीं खेली लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में खास दोस्त जरूर बना ली थी. इस दोस्त का नाम था दिव्या भारती… वो एक्ट्रेस जिसने बहुत छोटी उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. सोनम आरजे सिद्धार्थ कन्नन के शो पर आईं तो दिव्या के साथ अपनी दोस्ती और उनके टैलेंट को लेकर खूब बातें की. उन्होंने कहा कि दिव्या एक लीजेंड थीं और उनमें एक दूसरे को लेकर कोई कॉम्पिटीशन नहीं था.

सोनम ने कहा, हमारी दोस्ती अच्छी हो गई क्योंकि हम एक ही उम्र के थे. हम एक दूसरे के साथ हंसते थे. हमारे बीच कोई कॉम्पिटीशन नहीं था. वो जानती थीं कि मैं एक्टिंग छोड़ने वाली हूं. वो बहुत प्यारी थीं. अगर वो जिंदा होतीं तो कई एक्ट्रेसेज के पास आज काम नहीं होता.


सोनम ने कहा, आपको जिंदगी में बहुत ही कम ऐसे खुश मिजाज लोग देखने को मिलते हैं. पूरी दुनिया जानती है कि कैमरे के सामने वो किसी जादू से कम नहीं थीं. वो देखने में खूबसूरत थीं और अपने समय से आगे की सोच रखती थीं. दिव्या बहुत बोल्ड थीं कोई भी मामला हो वो लोगों को उनके मुंह पर जवाब देने से डरती नहीं थीं.

19 की उम्र में छोड़ी दुनिया
बता दें कि दिव्या भारती की मौत 5 अप्रैल 1993 को हुई थी. उस वक्त वह 19 साल की थीं. पुलिस ने बताया कि वह शराब या ड्रग की वजह से नशे में थीं और इसी के चलते पांचवे फ्लोर पर अपने घर की बालकनी से नीचे गिर गईं. सोनम ने कहा कि दिव्या एक लीजेंड हैं और आज भी वह उनके फैन पेज देखती हैं. लोग दिव्या के बारे में पूछने के लिए उन्हें मैसेज भी करते हैं.

Share:

सरकार ने Coal India के गैर-कार्यकारी कर्मचारियों के वेतन में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी को दी मंजूरी

Sat Jun 24 , 2023
कोलकाता: कोयला मंत्रालय (Coal Ministry) ने कहा है कि उसने कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) के गैर-कार्यकारी कर्मचारियों के वेतन में संशोधन (Wage Revision Agreement) के लिए ट्रेड यूनियन के साथ हुए समझौते को मंजूरी दे दी है. यह समझौता एक जुलाई, 2021 से पेमेंट पर मिनिमम गारंटीड बेनिफिट का 19 प्रतिशत – बेसिक, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved