img-fluid

धोनी मान लेते ये ऑफर, तो पहले ही खत्म हो जाता इस खिलाड़ी का करियर

  • March 17, 2025

    डेस्क: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी फिलहाल आईपीएल 2025 की तैयारियों में जुटे हुए हैं. उनकी प्रैक्टिस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं, जिसमें वह चेन्नई सुपर किंग्स के ट्रेनिंग कैंप में लंबे-लंबे छक्के लगा रहे हैं. इन सब के बीच पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने धोनी को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. अश्विन इस बार आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का ही हिस्सा हैं. वह हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स की किताब लियो-द अनटोल्ड स्टोरी के लॉन्च में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया.

    आर अश्विन ने 18 दिसंबर 2024 को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था. उन्होंने ये खुलासा किया कि वह पिछले साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ही संन्यास लेना चाहते थे. लेकिन एमएस धोनी की वजह से ऐसा नहीं हो सकता था. इसी सीरीज के दौरान उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 100वां मैच खेला था, जो धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में हुआ था.


    आर अश्विन ने बताया कि उन्होंने अपने 100वें टेस्ट के लिए एमएस धोनी को धर्मशाला आने के लिए आमंत्रित किया था. वह चाहते थे कि धोनी उन्हें इस खास मौके पर मोमेंटो (स्मृति चिन्ह) दें. लेकिन धोनी इस मैच के लिए नहीं आ सके थे. अश्विन ने खुलासा किया कि वह उस मैच को टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच बनाना चाहते थे. मगर धोनी के ना आने की वजह से उन्होंने खेलना जारी रखा.

    आर अश्विन ने इस इवेंट में कहा, ‘मैंने अपने 100वें टेस्ट के लिए एमएस धोनी को स्मृति चिन्ह सौंपने के लिए बुलाया था. मैं इसे अपना आखिरी टेस्ट बनाना चाहता था, लेकिन वह नहीं आ सके. इसके बाद अश्विन ने फिर से सीएसके की टीम का हिस्सा बनने पर कहा, ‘मुझे नहीं लगा था कि धोनी मुझे सीएसके में वापस लाने का तोहफा देंगे. यह बहुत बेहतर है. इसलिए, ऐसा करने के लिए एमएस, आपका धन्यवाद. मैं यहां आकर खुश हूं.’

    बता दें, आर अश्विन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साथ ही की थी. वह साल 2008 में इस टीम से जुड़े थे और फिर 2009 में उन्हें डेब्यू का मौका मिला था. इसके बाद वह साल 2015 तक इसी टीम के लिए खेले थे. यानी अब लगभग 10 साल के बाद वह इस टीम के लिए खेलने वाले हैं.

    Share:

    होली के बाद रुपए का सबसे बड़ा धमाका, डॉलर को मिला सबसे बड़ा झटका

    Mon Mar 17 , 2025
    डेस्क: होली के त्योहार की वजह से शुक्रवार को करेंसी मार्केट बंद थी. उसके बाद शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहा. करेंसी मार्केट तीन दिनों के बाद खुला और रुपए ने आते ही धमाका कर दिया. रुपए में डॉलर के मुकाबले में 25 पैसे की जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. उसका फेड […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved