img-fluid

चंबल में डकैत पनपे तो पुलिस अधीक्षकों पर गिरेगी गाज

February 02, 2021

  • गृहमंत्री ने दिए समीक्षा बैठक में दिए माफिया को खत्म करने के निर्देश
  • सीएम बनने के बाद शिवराज कर चुके हैं खात्मा

भोपाल/ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की कमान संभालने के बाद सबसे पहले प्रदेश की धरती से डकैत और कुख्यात बदमाशों का खात्मा कि या था। वे यह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे कि प्रदेश की धरती पर फिर से डकैत गिरोह पनपें। हाल के कुछ दिनों में चंबल और ग्वालियर संभाग के कुछ जिलों में डकैत गिरोह के मूवमेंट की खबरें सामने आई हैं। झांसी के डॉक्टर का अपहरण और फिर मुरैना में मिलनेे की घटना के बाद यह बात सामने आई है कि डकैतों की आहट ने बीहड़ के 50 से ज्यादा गांवों के लोग खौफजदा हैं। किसान ने अकेले खेत जाना छोड़ दिया है। इधर गृह विभाग की समीक्षा बैठक में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तल्ख लहजे में कहा है कहा है कि माफिया को छोड़ा नहीं जाएगा। गुंडे, बदमाशों पर भी सख्त कार्रवाई करें। प्रदेश की धरती से डकैत खत्म हेा चुके हैं। पड़ोसी राज्यों से प्रदेश में नहीं घुसने दिया जाएगा। झांसी से किडनैप के किए गए डॉक्टर को उसी को सौंपा जाना था, लेकिन अंधेरा होने के बाद गैंग के लोगों के आराम करने की वजह से साजिश फेल हो गई। डॉक्टर चतुराई से घिसटते हुए बीहड़ से बाहर आकर बच गए। पिछले दो दिन में मुरैना के कुछ गांवों के आसपास हथियारबंद लोग दिखाई दिए हैं। इसने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। हालांकि मुरैना, दतिया पुलिस यह मानने को तैयार नहीं है कि यहां केशव गुर्जर गिरोह का मूवमेंट है। क्योंकि पुलिस अफसरों को इस बात का डर है कि यदि उनके जिलों में डकैत गिरोह का मुवमेंट बढ़ता है तो वे सरकार के निशाने पर आ जाएंगे। यही वजह है कि अभी ग्वालियर और चंबल रेंज के एक भी एसपी डकैत गिरोह के मूवमेंट से इंकार कर रहे हैं। डॉक्टर के अपहरण को मप्र पुलिस ने उप्र पुलिस का मामला बताया है। हालांकि झांसी पुलिस ने दतिया और मुरैना टोल बूथ से सीसीटीवी फुटेज भी जुटाए हैं।

चौथे दिन भी पुलिस खुलकर बोलने से बचती रही
चंबल आईज्ी मनोज शर्मा का कहना है, झांसी के डॉक्टर का अपहरण हुआ था। मुरैना में उन्हें मुक्त कराया गया है। उनका अपहरण करने वाले कौन लोग हैं। यह जांच जारी है, जबकि झांसी के सीपरी थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार का कहना है कि फिरौती नहीं हुई है। गैंग का पता लगाया जा रहा है।

अभी डकैत केशव गुर्जर गिरोह सक्रिय
झांसी और मुरैना पुलिस की जांच में अभी तक यह बात निकल कर सामने आई है। झांसी से अपहरण किए गए डॉक्टर को बदमाश राजस्थान के डकैत गिरोह को सौंपने वाले थे। अभी बीहड़ में राजस्थान के 1.30 लाख रुपए के इनामी केशव गुर्जर का गिरोह सक्रिय है। बताते हैं, गिरोह में 5 से 7 सदस्य हैं। हथियारों में माउजर, अधिया के अलावा ऑटोमैटिक राइफल व देशी पिस्टल भी हैं।

Share:

बजट-2021: कोरोना संकट और आर्थिक मंदी से उबरेगी देश की अर्थव्यवस्था

Tue Feb 2 , 2021
– योगेश कुमार गोयल केन्द्र सरकार के मौजूदा कार्यकाल का तीसरा बजट कोरोना महामारी के बीच देश का पहला आम बजट था, जो बतौर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का तीसरा बजट था। कुल 3483236 करोड़ रुपये के खर्चे का यह बजट ऐसे समय में पेश किया गया, जब आजादी के बाद भारत पहली बार आधिकारिक तौर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved