इस कदर मालामाल हो रही हैं तेल कंपनियां
तेल पर 1 रुपया बढ़ता है टैक्स तो 13 हजार करोड़ का मुनाफा
नई दिल्ली। देश में कच्चे तेल (crude oil) का हवाला देकर हर दिन पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के दामों में वृद्धि की जा रही है। पिछले 7 साल में रसोई गैस (cooking gas) के दाम लगभग दोगुना हो गए। एक अनुमान के मुताबिक कच्चा तेल (crude oil) अगर 1 डॉलर सस्ता होता है तो तेल कंपनियों (oil companies) को 8 हजार करोड़ रुपए की बचत होती है, जबकि पेट्रोल-डीजल पर 1 रुपया बढ़ाए जाने से कंपनियां 13 हजार करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (net profit) कमाती हैं। अर्थात टैक्स (tax) बढ़ाने पर सरकार कमाती है और कच्चा तेल (crude oil) सस्ता होने पर तेल कंपनियां मालामाल हो रही हैं, लेकिन आम आदमी की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है।
इस तरह बढ़े गैस के दाम
1 मार्च 2014 को रसोई गैस सिलेंडर ( cooking gas cylinder) की कीमत 410 रुपए थी, जो अब बढक़र 884 रुपए हो गई है। सिर्फ इसी साल गैस सिलेंडर 694 रुपए का था, जो अब बढक़र 884 रुपए हो गया है, जबकि पिछले 15 दिन में कीमत में 15 रु. की वृद्धि हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved