भोपाल। विधानसभा चुनाव में पशु पालकों को प्रभावित करने के लिए कांग्रेस ने एक बड़ा एलान किया है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में हमारी सरकार आने के बाद हम भी छत्तीसगढ़ सरकार की तर्ज पर पशु पालकों से गोबर खरीदेंगे। उन्होंने कहा कि कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में 1 हजार गो शालाओं का निर्माण कराया गया है साथ ही हमने गोवर्धन न्यास योजना की शुरूआत भी की थी। उन्होंने कहा कि पशु पालकों के खरीदे गए गोबर से खाद्य और बिजली संयंत्र खरीदे जाएंगे।
काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती-भाजपाई
कांग्रेस द्वारा पशु पालकों के गोबर खरीदने के मामले में भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती। पार्टी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि कमलनाथ के कार्यकाल में हजारों गायों की मौत हुई है। उन्होंने भाजपा के वचन पत्र को कपट पत्र बताया।
कांग्रेस का प्रदेश भर में मौन जुलूस
मध्यप्रदेश में महिला उत्पीडऩ के खिलाफ कांग्रेस आज प्रदेश भर में मौन जुलूस निकालकर धरना प्रदर्शन करेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इस संबंध में सभी जिला अध्यक्षों को पत्र लिखकर जिला मुख्यालय पर मौन जुलूस निकालने का निर्देश जारी किया है।
मप्र बलात्कार की राजधानी
दलित महिला उत्पीडऩ मामले में मध्यप्रदेश के पहले नंबर पर आने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि म.प्र. बलात्कार की राजधानी बन गया है। यहां कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमा गई है। किसानों पर भी जमकर अत्याचार हो रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved