कांकेर । कांग्रेस महासचिव (Congress General Secretary) प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने कहा कि अगर कांग्रेस (If Congress) छत्तीसगढ़ में (In Chhattisgadh) दोबारा सरकार बनाती है (Forms Government Again) तो बिहार की तरह (Like Bihar) राज्य में भी हम जाति जनगणना कराएंगे (We will Conduct Caste Census in the State also) ।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आईं । वे विशेष विमान से राजधानी रायपुर पहुंची, स्वामी विवेकानंद विमानतल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनका स्वागत किया और वहां से कांकेर के लिए प्रस्थान कर गईं।
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी कांकेर के गोविंदपुर में आयोजित नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन में शामिल हुईं। तय कार्यक्रम के अनुसार प्रियंका गांधी मुख्यमंत्री बघेल के साथ हेलीकॉप्टर से गोविंदपुर कांकेर के भानु प्रताप देव कॉलेज मैदान स्थित हेलीपैड पहुंची, जहां उनका स्वागत किया गया।
प्रियंका गांधी कांकेर प्रवास के दौरान जनरल गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं से मिलीं। इस अवसर पर गांधी ने छात्राओं से उनकी पढ़ाई और करियर को लेकर बातें कीं और उनके साथ सेल्फी भी खिंचाई। दोनों ने उत्तर बस्तर कांकेर की शांति, सुरक्षा और विकास के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले 37 शहीदों को अमर जवान स्तंभ में पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved