• img-fluid

    ‘अगर बांग्लादेश जैसे हालात भारत में हुए तो…’, बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान

  • August 09, 2024

    डेस्क: देश में बार-बार हिंदू राष्ट्र की मांग उठाने वाले बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने बांग्लादेश (Bangladesh) में बने हालातों पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा यदि बांग्लादेश जैसे हालात भारत (India) में हुए तो हिंदू (Hindu) कहां जाएंगे. उनके बयान के बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है.

    बता दें कि हाल ही में विदेश यात्रा से लौटे पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर सरकार से मदद की गुहार भी लगाई थी. इसके साथ ही उन्होंने बांग्लादेशी हिंदुओं को भारत में शरण देने लेकर सरकार का धन्यवाद भी किया. उन्होंने कहा, “बांग्लादेश के हिंदुओं की व्यवस्था हो जाएगी, उन्हें भारत में शरण मिल जाएगी. लेकिन अगर यहीं स्थिति भारत में उत्पन्न हो गई तो भारत का हिंदू कहां जाएगा.” उन्होंने कहा कि भारत का हिंदू क्या हिंद महासागर, अटलांटिक या हिमालय पर शरण लेगा.


    बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने आगे कहा, “हम किसी मजहब के खिलाफ नहीं है लेकिन बांग्लादेश में निर्मित हुए हालात कई सवालों को जन्म दे रहे हैं. भारत में सबको रहने का अधिकार है संविधान में सभी को अधिकार दिया गया है मगर हिंदुओं से सवाल है कि अगर ऐसी स्थिति भारत में निर्मित हुई तो आप कहां जाओगे?”

    पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों को ध्यान में रखते ह वे हिंदू राष्ट्र की मांग उठा रहे हैं. उन्होंने कहा हिंदू को जगाने की जरूरत है भागने की नहीं, वरना बांग्लादेशियों की तरह हिंदुओं को भारत भी छोड़ना पड़ेगा. वहीं उन्होंने कहा कि वे बांग्लादेश के हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर बालाजी सरकार को अर्जी लगाएंगे और प्रार्थना करेंगे कि बांग्लादेश में सुख शांति फिर से कायम हो. बता दें कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर अपने बयानों से चर्चाओं में रहते है. इससे पहले हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग को भी कई बार बयान दे चुके हैं.

    Share:

    PCC ऑफिस बोर्ड मामले में BJP के तंज पर जीतू पटवारी का पलटवार, बोले- '24 घंटे खुला रहेगा दफ्तर'

    Fri Aug 9 , 2024
    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) स्थित प्रदेश कांग्रेस (Congress) कार्यालय पर बोर्ड लगाने और हटाने को लेकर राजनीति हो रही है. बीजेपी (BJP) इस मामले में जहां कांग्रेस पर तंज कस रही है. वहीं अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने भी इस मामले में स्पष्टीकरण दिया है. पीसीसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved