• img-fluid

    सर्दी-खांसी कर रही है परेशान तो इन घरेलू उपायों की मदद से पाएं छुटकारा

  • October 23, 2024

    दोस्‍तों लगभग सर्दी का मौसम आ चुका है। मौसम में बदलते ही लोगों को सर्दी-खांसी और बुखार की समस्या होने लगती है। इस मौसम में वायरल फीवर होना भी आम बात है। सर्दियों के मौसम में लाइफस्टाइल से लेकर खानपान तक का बहुत ध्यान रखना पड़ता है। अगर आपको सर्दी-खांसी हो भी गई है तो कुछ नेचुरल चीजों (Natural Treatment Tips for Colds and Flu) से आपको जल्द राहत मिल सकती है। आइए जानते हैं

    नाक को बार-बार साफ करें-
    अगर आपको सर्दी लग गई है तो जरूरी है कि आप अपनी नाक को बार-बार और सही तरीके से साफ करें। सर्दी जकड़ जाने पार बार-बार बलगम बनता है इसलिए इसे छिड़क कर बाहर निकालते रहें लेकिन ध्यान दें कि बहुत तेजी से नाक ना साफ करें वरना दबाव की वजह से कान में दर्द शुरू हो सकता है। नाक साफ करने का सबसे अच्छा तरीका है कि नासिका को एक तरफ उंगली से दबाएं और दूसरी तरफ से इसे धीरे से साफ करें।

    बहती नाक पर कारगर नमक का पानी-
    सर्दियों में नाक बहना या बंद हो जाना एक आम समस्या है। नमक का पानी इसमें काफी कारगर साबित होता है। ये नाक से वायरस और बैक्टीरिया निकालने का काम करता है। इसके लिए थोड़े से गुनगुने पानी में 1/4 छोटा चम्मच नमक और 1/4 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा (Baking soda) मिलाएं। इसे बल्ब सीरिंज या नेजल इरिगेशन किट से नाक में डालें। दिन में दो-तीन बार ऐसा करने से बंद और बहती नाक से राहत मिलती है।



    खुद को गर्म रखें और आराम करें-
    अगर आपको सर्दी, खांसी या फ्लू होता है तो सबसे पहले खुद को गर्म रखने और पूरा आराम करने की कोशिश करें। इससे शरीर को वायरस और बैक्टीरिया (वायरस और बैक्टीरिया ) से लड़ने में एनर्जी मिलती है। आराम करने से इम्यून सिस्टम को भी फ्लू से लड़ने से मदद मिलती है। इसलिए जितना हो सके आराम करें।

    गरारे करें-
    गरारे करने से गले की खराश दूर होती है और जिससे राहत मिलती है। इसके लिए गर्म पानी में आधा चम्मच नमक घोलकर इससे दिन में चार बार गरारे करें। नमक के पानी के अलावा आप थोड़ी सी चाय या शहद और एप्पल साइडर विनेगर (Honey and Apple Cider Vinegar) को मिलाकर इससे भी गरारे कर सकते हैं। इसे गले का दर्द दूर होता है।

    गर्म तरल पदार्थ पिएं-
    गर्म-गर्म लिक्विड फूड आइटम्स सर्दी में बहुत राहत देते हैं। इससे बंद नाक, डिहाइड्रेशन (dehydration) और गले के दर्द में आराम मिलता है। अगर आपको इतनी ज्यादा जकड़न हो गई है कि आप रात में सो भी नहीं पा रहे हैं तो सोने से पहले हर्बल टी में शहद डालकर या फिर काढ़ा बनाकर पिएं। इससे आपको काफी आराम मिलेगा।

    गर्म पानी से नहाएं-
    गर्म पानी से नहाने से नाक खुलती है और मांसपेशियों को आराम मिलता है। अगर आपको फ्लू है तो गर्म या भाप वाले पानी से नहाएं। इससे आपको काफी आराम मिलेगा। अगर आप नहाने की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रहे हैं तो गर्म पानी के कपड़े से पूरे शरीर को पोंछ ले और कपड़े बदल लें। इसके अलावा आप मेन्थॉल, नीलगिरी, और कपूर की एक पोटली बनाकर तकिए के नीचे रखें और इस समय-समय पर सूंघे, इससे आराम मिलेगा।

    ऊंचा तकिया लगाकर सोएं-
    अपने सिर को ऊपर उठाकर सोएं, इससे बंद नाक (blocked nose) में सांस लेने में आसानी होगी। ऊंचा तकिया लगाकर कर सोने से साइनस में भी राहत मिलती है। कोशिश करें कि पीठ के बजाय करवट लेकर सोएं।

    इंफेक्शन से लड़ने वाले फूड्स-
    कुछ खास फूड्स कोल्ड और फ्लू से लड़ने में मदद करते हैं। जैसे कि विटामिन C वाली चीजें, गाजर, काली मिर्च, सरसों का तेल, प्याज, काली या ग्रीन टी और गर्म-गर्म सूप ये सभी चीजें इंफेक्शन (infection) से लड़ने में मदद मिलती है।

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल चिकित्‍सक की सलाह के रूप में न समझें। कोई भी सवाल या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

    Share:

    बढ़ती उम्र में रहें सावधान ! 30 साल के बाद महिलाएं जरूर कराएं ये 5 टेस्ट

    Wed Oct 23 , 2024
    नई दिल्‍ली । उम्र बढ़ने के साथ-साथ शरीर में कई तरह के बदलाव आने लगते हैं. बढ़ती उम्र का सबसे ज्यादा असर मेटाबॉलिज्म (metabolism) पर पड़ता है और इसके कमजोर होने से डायबिटीज (diabetes) और हाइपरटेंशन (Hypertension) जैसी कई बीमारियां होने लगती हैं. महिलाओं (women) के लिए 30 साल की उम्र बहुत मायने रखती है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved