• img-fluid

    भारत में लागू हुआ चीन का स्कीम तो 50,000 की सैलरी वाले खरीदेंगे लग्जरी फ्लैट

  • October 21, 2024

    डेस्क: भारत में हम लोग आम तौर पर चीन की नीतियों की आलोचना करते हैं. खासकर चीन के साथ सीमा पर तनाव के कारण हमलोग उसे पसंद नहीं करते है. ऐसा होना स्वाभाविक भी है. लेकिन, हमें यह भी स्वीकार करना चाहिए कि चीन इस वक्त दुनिया की एक बड़ी आर्थिक ताकत है. वह कई आर्थिक क्षेत्रों में हमसे काफी आगे निकल चुका है. एक तरह से वह दुनिया के कारोबार को अपने हिसाब से चलाने की क्षमता रखता है.

    खैर, हम आज उसकी इन उपलब्धियों की बात नहीं कर रहे हैं. आज हम उसके एक स्कीम के बारे में बताते हैं. उसका यह स्कीम इतना शानदार है कि अगर उसे भारत में लागू कर दिया जाए तो 50 हजार की मंथली सैलरी वाला इंसान दिल्ली-मुंबई जैसे भारत के बड़े शहरों में लग्जरी फ्लैट खरीद सकता है. जी हां, आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं.


    दरअलस, सोमवार को चीन ने एक बार फिर मॉर्गेज लोन पर ब्याज की दरों में कटौती कर दी. यानी आपको घर, कार या प्रोपर्टी लोन पर अब कम ब्याज देना होगा. पीपुल्स बैंक ऑफ चाइन ने घोषणा की कि अब पांच साल के मॉर्गेज लोन पर ब्याज की दर 3.85 से घटाकर 3.6 फीसदी कर दिया गया है. इसी तरह एक साल के किए ब्याज की दर को घटाकर 3.1 फीसदी कर दिया गया है.

    पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के इस कदम से चीन के लोगों को फ्लैट-कार या प्रॉपर्टी लोन की ईएमआई में ठीक-ठाक बचत होगी. अब आते हैं भारत. अपने देश में आज भी होम लोन पर ब्याज की दर 8.50 से नौ फीसदी के बीच है. यानी चीन की तुलना में करीब-करीब तीन गुना ज्यादा महंगा लोग हमें मिलता है.

    अब इस बात को एक उदाहरण से समझते हैं. अगर आप 30 लाख रुपये का लोन 20 साल के लिए लेते हैं तो 3 फीसदी ब्याज दर पर उसकी ईएमआई 16,638 रुपये बनेगी. इसी रकम पर ब्याज की दर नौ फीसदी कर दी जाए तो ईएमआई 26,992 रुपये हो जाएगी. यानी आपको हर माह 10 हजार रुपये अधिक ईएमआई देना पड़ेगा, जबकि चीनियों को हमारी तुलना में कम ईएमआई देना पड़ता है. इससे उनके पास खर्च करने के लिए अधिक पैसे रहते हैं.

    Share:

    बिहार: PM मोदी पिछले 10 वर्षों से... मैडम ने दिया ऐसा ट्रांसलेशन, मच गया बवाल

    Mon Oct 21 , 2024
    गोपालगंजः बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के विधानसभा क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में महिला टीचर ने बच्चों को हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए एक वाक्य दिया, जिसको लेकर बवाल मच गया है. मामला सामने आने के बाद ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और उसकी शिकायत शिक्षा विभाग से की. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved