• img-fluid

    बीजेपी जीती तो आदिवासियों को…झारखंड दौरे पर पहुंचे अमित शाह, दिया जीत का मंत्र

  • July 20, 2024

    नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) पहली बार झारखंड दौरे पर हैं. जहां, रांची में बीजेपी झारखंड की विस्तृत कार्यसमिति की बैठक (Detailed working committee meeting of BJP Jharkhand) में शामिल हुए. इस बैठक में अमित शाह ने आदिवासी से लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं तक की बात की. उन्होंने कहा कि आदिवासी एरिया में लैंड जिहाद और लव जिहाद हो रहा है. आदिवासियों की जनसंख्या कम हो रही है. झारखंड का विकास किसी ने किया है तो वो मोदी जी है. पिछले 10 साल में मोदी जी ने झारखंड को 3 लाख 84 करोड़ रुपए देने का काम किया है.

    शाह ने कहा कि झारखंड में लैंड जिहाद, लव जिहाद चरम पर है. आदिवासी अपनी जमीन से बेदखल हो रहे है. धर्मांतरण के कारण आदिवासी की आबादी कम हो रही है. बीजेपी जब सरकार में आएगी तो एक श्वेत पत्र ला कर आदिवासी को उनकी जमीन वापस दिलाने का काम करेगी. यहां के युवाओं की नौकरी को बेचने का काम यहां की सरकार कर रही है. सबसे अधिक आदिवासी मुख्यमंत्री बीजेपी ने दिया है. मोदी ने संथाली भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल किया. आदिवासी कल्याण विभाग बना कर मोदी ने आदिवासी का कल्याण करने का काम किया हैं.


    केंद्रीय मंत्री ने बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोग झारखंड में बीजेपी की सरकार बना दो, हम यहां आदिवासियों की संख्या और उनकी लूटी हुई पूरी जमीन लौटाने का काम करेंगे. इस दौरान उन्होंने जनता से पूछा कि किसी ने 300 करोड़ रुपए एक साथ देखा है, कांग्रेस के एक सांसद नेता के घर से 300 करोड़ रुपए मिला था. राज्य के एक मंत्री के करीबी के घर से 30 करोड़ रुपए से ज्यादा का रकम बरामद हुआ था. कांग्रेस पार्टी को बताना चाहिए कि वो पैसा किसका था. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने 14 में से 9 सीट पर जीत दिला कर मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनवाया है. 2024 में यहां पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने वाली है. 2014 ,2019 और 2024 मोदी जी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का जनता ने आशीर्वाद दिया है. राहुल गांधी जी का संसद में क्रियाकलाप कितना अहंकार से भरा हुआ था वह आप सभी लोगों ने देखा होगा.

    चुनाव में बीजेपी को 240 से अकेले मिली है जबकि पूरी इंडिया गठबंधन को मिलाकर भी 240 सीट नहीं मिली. फिर भी वो अपने हार को मानने को तैयार नहीं है. आखिर उन्हें किस बात का अहंकार है. परिवारवाद को बढ़ावा देने का या फिर तुष्टिकरण की राजनीति करने का, आखिर उन्हें किस बात का अहंकार है. बीजेपी की सरकार ने ऐसा शासन किया है कि आज आप राज्य की जनता के बीच सीना तान कर जा सकते हैं.

    शाह ने आगे कहा कि आज हर घर को बिजली मिल रही है. 5 लाख रुपए का मुफ्त इलाज मिल रहा है. यह सब नरेंद्र मोदी सरकार का दिया है. झारखंड को नक्सल मुक्त बनाने का किसी ने काम किया है तो वो हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है. राज्य को सबसे पहले किसी ने आदिवासी नेता दिया है तो वो बीजेपी है. बीजेपी ने बाबूलाल मरांडी को राज्य का पहला आदिवासी मुख्यमंत्री बनाया था. आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू को देश का राष्ट्रपति बनाने का काम किया है.

    झारखंड की मौजूदा सरकार पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि यहां की सरकार कहती है कि हम विकास कर रहे है. कांग्रेस के 10 साल के शासन में झारखंड के विकास के लिए मात्र 84000 करोड़ रुपए दिए गए. वहीं, मोदी जी ने 3 लख 84 हजार रुपए झारखंड के विकास के लिए दिया है. प्रधानमंत्री ने झारखंड के लिए 18000 करोड़ रुपए रेलवे को, 1000 करोड़ रुपए एयरपोर्ट को दिया. झारखंड को एम्स दिया. बिरसा मुंडा के पैतृक गांव जाने वाले पहले प्रधानमंत्री मोदी हैं. उन्होंने कहा की ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण मोदी ने दिया. मोदी जी ने हर वर्ग को समान हक देने का काम किया है. साथ ही देश को सुरक्षित करने का काम मोदी जी ने किया है. इस बार इस घोटाले वाली झारखंड सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करना है.

    Share:

    दिल्ली वालों से भाजपा के लोग उनकी शुद्ध हवा भी छीन लेना चाहते हैं - आप नेता सौरभ भारद्वाज

    Sat Jul 20 , 2024
    नई दिल्ली । आप नेता सौरभ भारद्वाज (AAP leader Saurabh Bhardwaj) ने कहा कि दिल्ली वालों से (From the People of Delhi) भाजपा के लोग (BJP People) उनकी शुद्ध हवा भी छीन लेना चाहते हैं (Want to snatch away the Clean Air also) । आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में पेड़ काटने के मुद्दे को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved