बख्तियारपुर । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने कहा कि भाजपा अगर जीत गई (If BJP Wins) तो संविधान फाड़कर फेंक देगी (Will tear the Constitution and throw it away) । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को पटना साहिब के पार्टी प्रत्याशी अंशुल अविजित के समर्थन में बख्तियारपुर में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित किया।
इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि इस बार तय है कि नरेंद्र मोदी जी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं। यह चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है। भाजपा अगर जीत गई तो संविधान फाड़कर फेंक देगी । उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया में कोई शक्ति संविधान को छू भी नहीं सकती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीबों की लिस्ट बनाएगी। करोड़ों महिलाओं के नाम इस लिस्ट में होंगे। 5 जुलाई को इन करोड़ों महिलाओं के अकाउंट में हम 8,500 रुपए डालेंगे, यानी साल में एक लाख रुपए हम देंगे। किसानों की आमदनी भी हम दोगुनी करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के एक इंटरव्यू को लेकर भी तंज कसते हुए कहा कि अब वे कहते हैं कि बड़े-बड़े फैसले मैं नहीं लेता, परमात्मा लेते हैं।
उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही पहला काम अग्निवीर योजना को फाड़कर कूड़े में डालने का होगा। उन्होंने इसे सरकार की थोपी हुई योजना बताते हुए कहा कि आर्मी भी ऐसी योजना नहीं चाहती। इंडिया गठबंधन दो तरीके के शहीद नहीं चाहता है। जवानों को मजदूर बना दिया गया है। यह संविधान है तभी किसानों, गरीबों, पिछड़ों, दलितों को हक मिल रहा है। इसके समाप्त होते ही इनका अधिकार छीन लिया जाएगा।
उन्होंने जोर देकर कहा कि आशा और आंगनबाड़ी में काम करने वालों का मानदेय दोगुना किया जाएगा। मैंने पता किया है कि देश में सरकारी नौकरी के 30 लाख पद खाली हैं, हमारी योजना इन सभी पदों को भरने की है। पिछली सरकार जिस तरह मनरेगा लाई थी, उसी तरह हमारी सरकार स्नातक, डिप्लोमा की पढ़ाई करने वाले युवाओं को पहली नौकरी देगी। बता दें कि पटना साहिब में लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में एक जून को मतदान होना है। यहां कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अविजित का मुकाबला भाजपा के रविशंकर प्रसाद से माना जा रहा है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “मोदी जी आप लंबे-लंबे भाषण देना बंद कीजिए, आप देश को बांटने की कोशिश मत करिए। आप सबसे पहले देश और बिहार के युवाओं को ये बताइए कि आपने देश के युवाओं को कितना रोजगार दिया कितनी नौकरियां दी? आपने 2 करोड़ रोजगार की बात की थी आपने 1 युवा को नौकरी नहीं दी।
पालीगंज में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जनसभा के दौरान मंच टूटा – मीसा भारती ने संभाला । कांग्रेस नेता राहुल गांधी पटना साहिब, पाटलिपुत्र और बख्तियारपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया। वहीं इस दौरान पालीगंज में राहुल जिस मंच से भाषण दे रहे थे उस मंच का एक हिस्सा धंस गया, वहीं राजद प्रत्याशी मीसा भारती ने राहुल गांधी का हाथ पकड़ उन्हें संभाला। वहीं राहुल इस दौरान भी मुस्कुराते हुए लोगों का अभिवादन करते दिखे।थोड़ी देर में सुरक्षाकर्मी भी आ गए, लेकिन राहुल ने कहा मैं ठीक हूं। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “प्रधानमंत्री जी की भाषा का स्तर इतना गिर चुका है कि कोई भी परिवार के लोग उनका भाषण नहीं सुनना चाहते। क्या बात करते हैं? मंदिर, मस्जिद, मछली, मटन, मुजरा ऐसी बातों का वो जिक्र करते हैं ये उनके लिए मुद्दा है। हम पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई की बात करते हैं।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “पीएम को 40 में से 39 सांसद बिहार ने दिया, लेकिन पीएम ने बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया। बिहार को धोखा देने का काम किया। पीएम 13-14 बार बिहार आ चुके हैं। कई रैलियां कर चुके हैं, लेकिन पीएम मुद्दे की बात नहीं करते हैं। पीएम गरीबी का ‘ग’ नहीं बोलते बेरोजगारी का ‘ब’ नहीं बोलते और महंगाई को ‘म’ नहीं बोलते। पीएम केवल नफरत फैलाने के लिए बिहार आते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved