पटना । चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Election Strategist Prashant Kishore) ने कहा कि भाजपा को दिल्ली बचाना है (If BJP wants to save Delhi) तो नीतीश कुमार को कुर्सी पर बैठाए रखना होगा (It will have to keep Nitish Kumar on the Chair) । प्रशांत किशोर ने गुरुवार को कहा कि आज समय आ गया है कि बिहार के युवा नौकरी की जगह अब अपने अधिकार के लिए लड़ाई लड़ें।
उन्होंने नीट प्रश्नपत्र लीक मामले पर भी आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि जो बच्चे दिन रात एक कर पढ़ाई कर रहे हैं, उनका पेपर लीक हो गया, उसकी चिंता किसी नेता को नहीं है। बिहार में जन सुराज पदयात्रा कर रहे प्रशांत किशोर ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पढ़े-लिखे लड़के मुंबई और दिल्ली में जाकर मजदूरी कर रहे हैं और 9 वीं फेल नेता बिहार में राज कर रहे हैं। बिहार के सभी लोगों को वो ज्ञान दे रहे हैं कि हमें गद्दी में बैठा दो तो हम सबको नौकरी दे देंगे।
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के लोगों को अब नौकरी नहीं चाहिए, अब राज चाहिए। जब राज होगा तो नौकरी तो अपने आप हमें मिलेगी। बिहार में राज तेजस्वी यादव जैसे लोग करेंगे और नौकरी के लिए भीख हम मांगेंगे? अब ऐसा बिहार में नहीं होगा। किशोर ने भाजपा की मजबूरियों पर बात करते हुए कहा कि देश में लोकसभा चुनाव परिणाम ऐसा आया है कि भाजपा वाले चाहें भी तो नीतीश कुमार को नहीं हटा सकते । आलम देखिए, बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को हटाने के लिए कमर कस ली है। भाजपा को दिल्ली बचाना है तो नीतीश कुमार को कुर्सी पर बैठाए रखना होगा। इसके अलावा अगर नीतीश कुमार को कुर्सी पर बैठाए रखना है तो बिहार पीछे रह जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved