• img-fluid

    भाजपा-जेडीएस महिलाओं का सम्मान करती हैं तो पीड़ित महिलाओं से मिलें- डीके शिवकुमार

    May 02, 2024

    बंगलूरू। कर्नाटक के राजनीति गलियारे में भूचाल आ गया है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्ज्वल रेवन्ना से जुड़े कई अश्लील वीडियो सामने आए हैं। इसी को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। अब पेन ड्राइव स्कैंडल मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने जेडीएस और भाजपा को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा और जेडीएस के नेताओं के मन में महिलाओं के लिए कोई सम्मान हैं तो उन्हें कथित अश्लील वीडियो मामले के पीड़ितों से मिलना चाहिए।

    शिवकुमार ने जेडीएस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी पर उनके भतीजे और हासन सांसद प्रज्ज्वल से जुड़े विवाद को लेकर निशाना साधा। शिवकुमार ने बुधवार को कहा कि कुमारस्वामी और भाजपा नेता महिला सशक्तिकरण के बारे में बहुत बातें करते हैं। अगर जेडीएस और भाजपा वास्तव में महिलाओं का सम्मान करते हैं तो उन्हें पीड़ितों का साथ देना चाहिए।


    कुमारस्वामी के ‘पेन ड्राइव के पीछे एक महानायक था’ बयान पर उन्होंने कहा, ‘हमारे पार्टी प्रवक्ता ने विस्तार से बताया है कि पेन ड्राइव के संबंध में देवराजे गौड़ा ने किससे मुलाकात की थी। देवराजे गौड़ा ने भाजपा नेताओं को पत्र लिखने के अलावा इस बारे में कुमारस्वामी से मुलाकात भी की थी। हमें ऐसी घटिया राजनीति का सहारा लेने की कोई जरूरत नहीं है। मैं इस बारे में बाद में बात करूंगा।’

    पत्रकारों के यह पूछे जाने पर कि क्या सूरज रेवन्ना ने उनसे मुलाकात की थी, शिवकुमार ने कहा, ‘हां, वह मुझसे मिले थे। आप उससे पूछ सकते हो कि वह मुझसे क्यों मिले थे।’

    Share:

    हीरा मंडी, कोठों पर कब्जे की जंग में आजादी की जंग का तडक़ा

    Thu May 2 , 2024
    समीक्षा – डॉ. प्रकाश हिन्दुस्तानी तवायफ तो तवायफ (tawaif to tawaif) ही होती है, भले ही वह कितनी भी पावरफुल (Powerful) क्यों न हो। तवायफ और वेश्या (Prostitute) में अंतर होता है। यह बात बहुत सारे लोग नहीं जानते। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने अपने सबसे बड़े प्रोजेक्ट हीरा मंडी (Heera Mandi ) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved