नई दिल्ली । शराब घोटाले में पूछताछ के लिए (For Questioning in Liquor Scam) सीबीआई (CBI) से समन के एक दिन बाद (A Day after the Summons) दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि अगर बीजेपी (If BJP) ने सीबीआई (CBI) को मुझे गिरफ्तार करने का आदेश दिया है (Has been Ordered to Arrest Me), तो निश्चित रूप से सीबीआई (Definitely CBI) उनके निर्देशों का (Their Instructions) पालन करेगी (Will Follow) । केजरीवाल ने कहा कि कल यानी रविवार को सीबीआई ने मुझे बुलाया है। मैं निश्चित रूप से जाऊंगा। अगर अरविंद केजरीवाल भ्रष्ट हैं तो इस दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई, ईडी ने आबकारी नीति मामले में अदालत में झूठे हलफनामे दायर किए, वे मनीष सिसोदिया और मेरे खिलाफ गवाही देने के लिए लोगों को प्रताड़ित कर रही हैं। केजरीवाल ने कहा कि ईडी, सीबीआई ने 100 करोड़ रुपये की घूस लेने का आरोप लगाया; उन्होंने 400 से अधिक छापे मारे, लेकिन यह राशि नहीं मिली।
केजरीवाल ने सीबीआई द्वारा उन्हें पूछताछ के लिए तलब किए जाने पर केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली आबकारी नीति उत्कृष्ट थी, यह भ्रष्टाचार खत्म कर देती। मैंने दिल्ली विधानसभा में जिस दिन भ्रष्टाचार के खिलाफ बोला था, उसी दिन मैं जान गया था कि अगला नंबर मेरा होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved