डेस्क: बांग्लादेश (Bangladesh) में लगातार सांप्रदायिक तनाव (Communal Tension) बढ़ रहा है. तख्ता पलट के बाद मोहम्मद यूनुस (Mohammed Yunus) की अंतरिम सरकार में हिंदुओं (Hindus) को निशाना बनाया जा रहा है. इस बीच पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने दावा किया है कि अगर हिंदुओं पर हमले बंद नहीं हुए तो बंगाल के पेट्रापोल में भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन होगा. साथ ही साथ उन्होंने चेतावनी भी दी है कि न्यूटन के थर्ड लॉ की तरह एक्शन होगा.
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों की प्रतिक्रिया न्यूटन के गति के तीसरे नियम के अनुसार होगी, जो कहता है कि हर क्रिया की समान और विपरीत प्रतिक्रिया होती है. दरअसल, अभी हाल ही में बांग्लादेश के चटगांव स्थित इस्लामी संगठन हिफाजत-ए-इस्लाम ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस व इस्कॉन पर बैन लगाने की अपील की गई थी. इसको लेकर भारत ने भी कड़ा विरोध जताया था.
बीजेपी नेता ने कहा, ‘बांग्लादेश को यह समझना चाहिए कि अपने अल्पसंख्यकों की रक्षा करना और उनके अधिकारों का सम्मान करना उसका कर्तव्य है. हम बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार को आगाह करना चाहते हैं कि अगर हिंदुओं पर हमले नहीं रुके तो हम पेट्रापोल सीमा पर विरोध प्रदर्शन करेंगे. दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों को देखते हुए भारत बांग्लादेशी हिंदुओं की दुर्दशा को नजरअंदाज नहीं कर सकता.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved