img-fluid

नहीं चलेगी प्राइवेट कॉलेजों की मनमानी जानकारी छुपाई तो मान्यता खतरे में

April 11, 2023

नया सत्र, नए कोर्स, नई तैयारी

इन्दौर। कमलेश्वर सिंह सिसोदिया। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (DAVV) के अंतर्गत तकरीबन 280 कॉलेज आते हैं। इन कॉलेजों (Collage) को नए शैक्षणिक सत्र के लिए एफिलिएशन, रिन्युअल प्रक्रिया शुरू हो गई है, प्रबंधन ने इस बार निजी कॉलेजों की शर्तों को जांचने के लिए दल बना लिया है जो एक से डेढ़ महीने तक कॉलेजों में औचक निरीक्षण भी करेगे यानी गलत जानकारी देने वाले कॉलेजों की मान्यता अब खतरे में रहेगी है।


उच्च शिक्षा विभाग नए शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए तैयारियां शुरू कर दी है यूनिवर्सिटियों (University) को सख्त हिदायत दी है कि कॉलेजों में मान्यता और सम्बद्धता की प्रक्रिया को मई तक पूरा कर लिया जाए ताकि ऑनलाइन एडमिशन (Admission) के समय और एडमिशन के बाद छात्रों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (University) अपने अंतर्गत आने वाले तकरीबन 200 प्राइवेट,80  सरकारी कालेजों एफिलिएशन ऑफ रिन्युअल की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रबंधन ने इस बार उच्च शिक्षा विभाग के सख्त निर्देश के बाद निजी कॉलेजों में अलग-अलग टीम बनाकर औचक निरीक्षण के लिए तैयारी कर ली है।  यूनिवर्सिटी की टीम कॉलेजों में जाकर देखेगी कि वहां पर कोर्स व छात्रों की संख्या के अनुसार क्लास रूम, शिक्षकों की संख्या इन्फ्रास्ट्रक्चर कम्प्यूटर सिस्टम खेल के मैदान कोड 28 के अनुसार दी गई जानकारियां ठीक से है या नहीं, जहां पर कमी मिलेगी उसकी जानकारी उच्च शिक्षा विभाग को भेजी जाएगी।

शपथ पत्र पर इस बार नहीं चलेगा काम

पुराने कॉलेजों की सम्बद्धता के लिए यूनिवर्सिटी में निजी कॉलेज शपथ पत्र देकर रिन्यूवल को आगे बढ़ा लेते थे, लेकिन इस  बार कॉलेज में जानकारी छुपाई और यूनिवर्सिटी का औचक निरीक्षण करने वाला दल पहुंचा तो कॉलेज संचालक परेशानी में आ सकते हैं, वहीं शपथ पत्र पर मंजूरी इस बार यूनिवर्सिटी लेने के मूड में नहीं दिख रही।

तीन दर्जन कॉलेजों की सूची तैयार

यूनिवर्सिटी प्रबंधन के पास 36 से 40 ऐसे कॉलेजों की सूची तैयार की गई है जो छात्रों को प्रवेश तो दे देते हैं लेकिन उनके पास पर्याप्त इन्फ्रास्ट्रक्चर शर्तों के अनुसार नहीं होता, कॉलेज ऐसे भी हैं जो शहर में अपना दफ्तर खोलते हैं और 15,20,25 किलोमीटर दूर कॉलेज की बिल्डिंग दर्शाते हैं। नवीन मान्यता और संबद्धता जारी करने से पहले इस बार इन कॉलेजों की जांच तो होगी।

 जांच के बाद ही रिन्युअल

प्रवेश के बाद छात्रों को दिक्कत ना हो ,मान्यता संबद्धता को लेकर कॉलेज द्वारा दी जा रही जानकारी को जांचा जाएगा, औचक निरीक्षण के लिए दल भेजे जाएंगे । एफिलिएशन ओर रिन्युअल का कार्य मई के तीसरे सप्ताह तक पूरा कर लिया जाएगा। गलत जानकारी देने वाले कॉलेजों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अजय वर्मा, रजिस्ट्रार देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी

Share:

TMC, NCP और CPI से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा छिनने के बाद छत्रप ले रहे कानूनी सलाह

Tue Apr 11 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय चुनाव आयोग ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), तृणमूल कांग्रेस (AITC) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) का राष्ट्रीय दर्जा समाप्त कर दिया। इसके अलावा नागालैंड में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास); मेघालय में वॉइस ऑफ द पीपल पार्टी और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved