डेस्क: पाकिस्तान ने भारत से आने-जाने वाली कमर्शियल फ्लाइट्स के लिए अपना एयर स्पेस बंद कर दिया है. पाकिस्तान की शहबाज सरकार के अनुसार अब भारतीय फ्लाइट्स को पाकिस्तानी एयर स्पेस में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. सिंधु जल संधि को निलंबित करने और राजनयिक संबंधों को कम करने के भारत के फैसले से पाकिस्तान परेशान है. पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार (24 अप्रैल 2025) को उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक भी बुलाई.
पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार ने बुधवार देर रात एक निजी टेलीविजन चैनल से बात करते हुए भारत के एक्शन को जल्दबाजी में लिया गया फैसला बताया था. पहलगाम हमले के बाद जेद्दा से तत्काल वापस लौटते हुए पीएम नरेंद्र मोदी का विमान पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से नहीं गुजरा और उसने दूसरा रास्ता चुना. इससे पहले मंगलवार (22 अप्रैल 2025) को जेद्दा जाते समय पीएम का विमान पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से होकर गुजरा था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved