img-fluid

अगर मेरी कोई संपत्ति अवैध मिलें तो चला दें बुलडोजर, विपक्ष के आरोप पर बोली CM ममता बनर्जी

September 01, 2022

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने बुधवार मुख्य सचिव को उनकी संपत्तियों की जांच करने के आदेश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मेरी कोई संपत्ति अवैध पाई जाती है तो उस पर बुलडोजर (bulldozer) चला दें. मुख्यमंत्री राज्य सचिवालय (Chief Minister State Secretariat) में एक प्रेस वार्ता के दौरान जब मीडिया ने ममता और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा अर्जित संपत्ति के बारे में विपक्षी दलों द्वारा लगाए गए आरोपों के सवाल पर यह जवाब दिया.

बंगाल सीएम ने बताया कि एक टीवी चैनल ने मुझ पर जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया. मुझे इस बात की जानकारी तक नहीं है. हम रानी रश्मोनी इलाके में रहते हैं. हम सब लोग लीज पर किराएदार हैं. आज CSC मीटिंग में मैंने चीफ सेक्रेटरी को इस मामले की जांच करने का निर्देश दिया है. साथ ही कहा है कि उस प्रोपर्टी को बुलडोजर से हटा दिया जाए.



एजेंसियों का नोटिस मिला कानूनी लड़ाई लडूंगी
ममता बनर्जी ने कहा कि अगर उनके परिवार को (केंद्रीय एजेंसियों से) नोटिस मिलता है, तो वह इसे कानूनी रूप से लडूंगी, हालांकि यह इन दिनों कठिन हो गया है. मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है.

उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ममता ने कहा कि आप हमें पैसे (केंद्र की तरफ से मिलने वाली मदद, जीएसटी का पैसा) नहीं दे रहे हैं. मैं यह बात करने पीएम के पास जाती हूं तो बीजेपी के लोग कहते हैं कि मैं सेटिंग करने गई हूं. लेकिन मैं सेटिंग करने में सक्षम नहीं हूं. यह खूबी मेरे अंदर नहीं है.

पहले देखी होती ऐसी राजनीति को संन्यास दे देते
ममता बनर्जी ने मीडिया से कहा कि वह राजनीति में सामाजिक कार्यों के लिए आई हैं. अगर उन्होंने इस तरह की राजनीति पहले देखी होती तो संन्यास दे दिया होता.

उन्होंने बीजेपी की ओर इशारा करते हुए कहा- वे कह रहे हैं कि कोयले का सारा पैसा कालीघाट जा रहा है. कालीघाट में कहां? मुझे बताओ? उन्हें जो भी मदद चाहिए, मैं देने को तैयार हूं. उन्होंने कहा कि कोई भी हर समय सभी लोगों को बेवकूफ नहीं बना सकता है.

दो साल में बढ़ गई ममता के रिश्तेदारों की संपत्ति
कलकत्ता हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है. इस याचिका में आरोप लगाया गया है कि ममता बनर्जी के रिश्तेदारों की संपत्ति में तेजी से वृद्धि हुई है, जिसकी एजेंसी से जांच होनी चाहिए.

याचिकाकर्ता के वकील तरुणज्योति तिवारी ने दावा किया कि बनर्जी के परिवार के सदस्यों, जिनके पांच भाई हैं, की संपत्ति में 2013 के बाद तेजी से वृद्धि देखी गई है. उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के पश्चिम बंगाल में सत्ता में आने के दो साल बाद से संपत्ति बढ़ी है.

टीएमसी को छवि गंदी की तो किसी को नहीं छोडूंगी
ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस परिवार (पार्टी) की छवि को गंदा करने की कोशिश ना की जाए, नहीं तो किसी को नहीं छोड़ा जाएगा.

बीजेपी पर हमला बोलते हुए ममता बनर्जी ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) का भी जिक्र किया. ममता बोलीं कि मुझे नहीं लगता कि RSS इतनी बुरी है. संघ में अभी कुछ लोग हैं जो बीजेपी की तरह नहीं सोचते. एक दिन यह सब्र टूटेगा.

Share:

ऋषि पंचमी व्रत आज, सप्तऋषियों की इस तरह करें पूजा, पापों से मिलेगी मुक्ति

Thu Sep 1 , 2022
नई दिल्‍ली। हिंदू पंचांग (Hindu calendar) के अनुसार, भाद्रपद मास में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ऋषि पंचमी (Rishi Panchami) का पर्व मनाया जाता है. यह गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के अगले ही दिन पड़ता है. इस वर्ष ऋषि पंचमी आज 1 सितंबर को है. ऋषि पंचमी (Rishi Panchami) को गुरु पंचमी, भाई पंचमी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved