img-fluid

ठेेकेदार को एडवांस भुगतान किया तो होगी FIR

January 07, 2022

  • जल संसाधन मंत्री ने समीक्षा बैठक में कहा…

भोपाल। जल संसाधन विभाग ने ठेकेदारों को बिना काम किए एडवांस भुगतान करने पर रोक लगा दी है। विभागीय मंत्री तुलसी सिलावट में ने कहा है कि एडवांस भुगतान करने वाले अफसरों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। सिलावट ने कहा कि सभी अधिकारी सिंचाई परियोजना के लाभान्वित किसानों से अनिवार्य रूप से संवाद स्थापित करें और किसानों की सिंचाई परियोजना से पानी प्राप्त होने और नहरों से संबंधित समस्याओं का तुरंत निराकरण किया जाए। समीक्षा बैठक में किसानों को भू-अर्जन की शेष राशि उनके बैंक खाते में शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।


उन्होंने कहा निर्माणाधीन पार्वती बृहद परियोजना का कार्य समय-सीमा में पूरा किया जाए। भोपाल संभाग की सभी सिंचाई नहरों से अतिक्रमण हटाने, कलिया सोत बांध की नहरों के आस-पास अतिक्रमण हटाने, रखरखाव और उन्नयन की कर्रवाई तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए। पार्वती और सुठलिया सिंचाई परियोजना में भूमि अधिग्रहण की करवाई के लिए संबंधित जिलों के कलेक्टर से भी फोन पर चर्चा की। उन्होंने पार्वती बृहद परियोजना को नवंबर 22 तक पूर्ण कर किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

700 करोड़ के एडवांए भुगतान की जांच धीमी
कमलनाथ सरकार के समय जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने ठेकेदारों को बिना काम के करीब 700 करोड़ से ज्यादा का भुगतान कर दिया था। इस मामले में शिवराज सरकार ने जांच कमेटी गठित की थी। अभी तक इस माममे में जांच पूरी नहीं हो पाई है।

Share:

कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर शिकंजा

Fri Jan 7 , 2022
बिना पुष्टि के खबरें प्रकाशित करने पर भी रोक भोपाल। राज्य सरकार ने कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर शिकंजा कस दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने इसको लेकर एक अधिसूचना जारी की है। जिसके तहत कोरोना को लेकर जारी प्रोटोकॉल से जुड़ी खबरों का प्रकाशन भी संबंधित अधिकारी से पुष्टि करने के बाद किया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved