• img-fluid

    अब्दुल्ला परिवार ने पाकिस्तान का एजेंडा लागू किया होता तो कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं होता – पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती

  • September 20, 2024


    श्रीनगर । पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (PDP chief Mehbooba Mufti) ने कहा कि अब्दुल्ला परिवार ने पाकिस्तान का एजेंडा लागू किया होता (If Abdullah family had implemented Pakistan’s Agenda) तो कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं होता (Kashmir would not have been a Part of India) । महबूबा मुफ्ती ने कहा कि “…मुझे लगता है कि भाजपा को शेख खानदान का शुक्रगुजार होना चाहिए कि उमर (अब्दुल्ला) ने यहां उनके एजेंडे को लागू किया ।


    जहां तक महबूबा मुफ्ती, मुफ्ती परिवार और पीडीपी का सवाल है तो प्रधानमंत्री मोदी को याद होगा कि सरकार बनाने के लिए वे 2-3 महीने तक हमारे दरवाजे पर थे। उन्होंने कहा कि हम जो भी शर्तें रखेंगे, वे हमारे साथ सरकार बनाने के लिए तैयार हैं और हमने शर्तें रखीं जैसे कि 370 से छेड़छाड़ न करना, पाकिस्तान से बात करना, हुर्रियत से बात करना…”

    प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि अगर अब्दुल्ला परिवार ने पाकिस्तान के एजेंडे को लागू किया होता, तो जम्मू कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं होता, बल्कि यह पाकिस्तान का हिस्सा होता या आजाद होता।

    आपको बता दे कटरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि आर्टिकल 370 और 35A को लेकर कांग्रेस और एनसी का एजेंडा वही है, जो पाकिस्तान का एजेंडा है यानी कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस की पोल खुद पाकिस्तान ने खोल दी है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मोदी आज कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस को डंके की चोट पर कह रहा है… हम जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के एजेंडे को लागू नहीं होने देंगे। दुनिया की कोई ताकत जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 की वापसी नहीं करा   सकती ।

    Share:

    24 घंटे सबसे सस्ती बिजली पाने के लिए चुनाव में फिर से केजरीवाल को जिताना होगा - दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री आतिशी

    Fri Sep 20 , 2024
    नई दिल्ली । दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री आतिशी (Delhi’s future Chief Minister Atishi) ने कहा कि 24 घंटे सबसे सस्ती बिजली पाने के लिए (To get 24 hours Cheapest Electricity) चुनाव में फिर से केजरीवाल को जिताना होगा (Kejriwal will have to win the Elections Again) । आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved