नई दिल्ली । आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (AAP Convenor Arvind Kejriwal) ने कहा कि “आप” की सरकार बनने पर (If AAP forms Government) पानी के सभी ग़लत बिल (All wrong Water Bills) माफ कर दिए जाएंगे (Will be Waived off) । आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल एक के बाद एक वह दिल्ली के जनता के लिए घोषणाएं करते जा रहे हैं और इसी कड़ी में उन्होंने यह बड़ी घोषणा की है।
केजरीवाल के अनुसार, उनके जेल जाने के बाद दिल्ली की जनता को हजारों और लाखों का गलत पानी का बिल मिला है, जिसको वह अपनी सरकार बनने के बाद माफ कर देंगे। यह वादा अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से किया है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि “आप” की सरकार बनने पर पानी के सभी ग़लत बिल माफ कर दिए जाएंगे।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार फ्री पानी उपलब्ध करा रही है, 20,000 लीटर पानी फ्री मिलता है। उन्होंने कहा कि जब से मैं जेल गया तो पता नहीं भाजपा ने क्या-क्या किया, दिल्ली वालों के लाखों रुपए के पानी के बिल आने लगे। उन्होंने कहा कि फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर जिन लोगों के पानी के गलत बिल आए हुए हैं, उन्हें भरने की जरूरत नहीं हैं, चुनाव के बाद उनके गलत बिल माफ कर दिए जाएंगे। यह मेरा सभी लोगों से वादा है, यह मेरी गारंटी है।
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल एक के बाद एक कई चुनावी घोषणा दिल्ली वालों के लिए करते जा रहे हैं। जिनमें पहले महिला सम्मान योजना, फिर संजीवनी योजना, उसके बाद पुजारी ग्रंथी योजना और अब पानी के बिल माफ करने की योजना। आम आदमी पार्टी के इन सभी योजनाओं पर विपक्षी पार्टी लगातार हमलावर बनी हुई है। वहीं दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल का कहना है कि 10 सालों में आम आदमी पार्टी ने जो भी काम किए हैं, वह उनको लेकर जनता के बीच वोट मांगने जा रही है और विपक्षियों ने कुछ भी नहीं किया है तो वह सिर्फ आम आदमी पार्टी को गालियां देने के अलावा और कुछ नहीं कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved