श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को राजस्थान के बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया ‘मंगलसूत्र’ टिप्पणी की निंदा की और कहा कि इस्लाम और अल्लाह हमें सभी के साथ मिलकर चलना सिखाते हैं. बीते 21 अप्रैल को बांसवाड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए, पीएम नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई, तो वह लोगों की संपत्ति को मुसलमानों में फिर से बांट देगी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान का हवाला दिया कि देश के संसाधनों पर पहला दावा अल्पसंख्यक समुदाय का था.
पीएम मोदी ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस लोगों की मेहनत की कमाई और मंगलसूत्र सहित कीमती सामान “घुसपैठियों” और “जिनके अधिक बच्चे हैं” को देने की योजना बना रही है. प्रधानमंत्री द्वारा ऐसी बात कहे जाने पर अफसोस जताते हुए जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ”हमारा इस्लाम और अल्लाह हमें सबके साथ मिलकर चलना सिखाता है. हमारे धर्म ने हमें कभी भी दूसरे धर्मों को तुच्छ समझना नहीं सिखाया, बल्कि हमेशा दूसरे धर्मों का सम्मान करना सिखाया…अगर कोई व्यक्ति ‘मंगलसूत्र’ छीन लेता है तो वह मुसलमान नहीं है और इस्लाम को नहीं समझता…”
पीएम मोदी की टिप्पणी पर कांग्रेस की ओर से भी तीखी प्रतिक्रिया हुई थी. पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कथित तौर पर कहा था कि ’21 अप्रैल के बाद बहस का स्तर निचले स्तर चला गया है’. उन्होंने एक्स पर लिखा, “मुझे याद नहीं आता कि किसी अन्य प्रधानमंत्री ने ऐसे अपमानजनक बयान दिए हों जैसे पीएम मोदी ने रविवार को राजस्थान के जालोर और बांसवाड़ा में दिए. प्रत्येक वाक्य अपने पूर्ण झूठ और बेशर्म झूठ में पिछले वाक्य से आगे निकल गया.” वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने मुसलमानों के बीच लोगों की जमीन और अन्य कीमती सामान वितरित करने की कथित घोषणाओं के संबंध में कांग्रेस के दावों पर भी भारतीय जनता पार्टी से सवाल किया.
पी चिदंबरम ने पोस्ट में कहा था, “क्या भाजपा दुनिया को बताएगी: ए) कांग्रेस ने कब और कहां कहा कि हम लोगों की जमीन, सोना और अन्य कीमती सामान मुसलमानों के बीच बांट देंगे? बी) कांग्रेस ने कब और कहां कहा कि व्यक्तियों के पास कितनी संपत्ति है, महिलाओं के पास कितना सोना और आदिवासी परिवारों के पास कितनी चांदी है… इसका एक सर्वेक्षण किया जाएगा? और ग) कांग्रेस ने कब और कहाँ कहा कि सरकारी कर्मचारियों की जमीन और नकदी भी वितरित की जाएगी?”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved