कोलंबो। अगर किसी को श्रीलंका (Sri Lanka) के नागरिक से शादी (Marriage Act) करनी है, तो उसे पहले यहां के रक्षा मंत्रालय से नो ऑबजेक्शन सर्टिफिकेट(No Objection Certificate from Ministry of Defense) यानी एनओसी (NOC)लेनी होगी. सुरक्षा कारणों से श्रीलंका (Sri Lanka) ने यह अनिवार्य किया है. श्रीलंकाई सरकार(Sri Lankan Government) के इस फैसले की विपक्ष और कई सिविल ग्रुप्स आलोचना कर रहे हैं. नया कानून 1 जनवरी, 2022 से प्रभावी हो जाएगा.
रजिस्ट्रार जनरल वीरासेकेरा (Registrar General Veeraasekera) ने 18 अक्टूबर को जारी किए एक सर्कुलर में कहा था कि यह फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया है. सर्कुलर के मुताबिक, संबंधित अधिकारियों ने विदेशियों संग श्रीलंकाई नागरिकों की शादी (Marriage of Sri Lankan citizens with foreigners) के कारण उपजने वाले सुरक्षा खतरों को लेकर चर्चा की. इसके बाद यह फैसला लिया गया कि इस तरह की शादी का रजिस्ट्रेशन विदेशी नागरिक के सिक्योरिटी क्लियरेंस लेने के बाद एडिशनल डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार के जरिए कराया जा सकेगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved