img-fluid

370 गया तो डर का माहौल ख़त्म हो जाएगा, लेकिन वो डर और बढ़ गया : उमर अब्दुल्ला

May 14, 2022


पुंछ । जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने कहा, 370 गया (370 Goes) तो डर का माहौल ख़त्म हो जाएगा (The Atmosphere of Fear will End), लेकिन वो डर और बढ़ गया (But that Fear has Increased) । उन्होंने कहा, 5 अगस्त 2019 को बहुत कुछ हुआ और क्यों हुआ? क्योंकि हम बंट गए, बिखर गए। अलग-अलग तराजू में हमें तोला गया। कुछ लोगों का ईमान खरीदा गया। कुछ गलतफहमी के शिकार हो गए, लेकिन, खामियाजा हम सबको भुगतना पड़ा।


आज कोई यह नहीं कह सकता है कि 5 अगस्त 2019 के बाद उनकी ज़िंदगी में कोई बेहतरी आई है। हमें कहा गया कि 370 गया तो यहां डर का माहौल ख़त्म हो जाएगा। लेकिन, वो डर और बढ़ गया है। उसमें कोई कमी नहीं आई है। उन्होंने कहा कि हमारे शासन के दौरान जिन इलाकों से उसका सफाया हुआ था, वहां आतंकवाद फिर से बढ़ रहा है। ये आतंकी बाहर से नहीं आए हैं, ये कश्मीर के नौजवान हैं जो गुस्से और दूसरे कारणों से हथियार उठाने को तैयार हैं। अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद कहा गया था कि अंबानी, टाटा और बिड़ला जम्मू-कश्मीर में निवेश लाएंगे और रोजगार के बहुत सारे अवसर पैदा होंगे। कुछ नहीं हुआ। चल रही परियोजनाओं में भी स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है।

इससे पहले उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को अनुच्छेद 370 की बहाली के लिए लड़ाई जारी रखने के अपनी पार्टी के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि आज हमारा दुर्भाग्य है कि हमें एक निर्दोष (व्यक्ति) का शव वापस पाने के लिए भी लड़ना है। थथरका में आमिर माग्रे के परिवार से मिलने गए उमर ने बाद में गूल में एक जनसभा को संबोधित किया और कहा कि वह (आमिर) काम करने के लिए श्रीनगर गए थे, क्योंकि उन्हें यहां नौकरी नहीं मिली। उन्होंने कहा कि आज भी आमिर के पिता पुलिस सुरक्षा में रहते हैं, क्योंकि उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।

आमिर, एक पाकिस्तानी आतंकवादी, एक डॉक्टर और इमारत के मालिक सहित चार लोगों में शामिल था, जिन्हें पिछले हफ्ते हंदवाड़ा में एक मुठभेड़ में पुलिस ने मार गिराया था। इमारत के मालिक और डॉक्टर के शव कब्र से खोदकर निकाले गए और विरोध के बाद उनके परिवारों को सौंप दिए गए, आमिर का शरीर वहीं दफन रहा, क्योंकि पुलिस ने उसे मारे गए पाकिस्तानी आतंकवादी का सहयोगी कहा था। उमर ने कहा कि आज एक पिता, जिसने अतीत में आतंकवाद और बंदूक के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी, वो अपने बेटे का शव मांगता है, ताकि वह उसे संस्कार के अनुसार दफन कर सके।

Share:

IPL मैच फिक्सिंग मामले में CBI ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

Sat May 14 , 2022
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में एक बार फिर मैच फिक्सिंग का भूत बाहर आया है. दरअसल, सीबीआई (CBI) ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद इन लोगों को सीबीआई को जानकारी दी है कि उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) से मिली जानकारी के बाद आईपीएल में कुछ मैचों के परिणाम को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved