योजना 71 और माँ लक्ष्मी नगर में भी निकले कोरोना मरीज
इन्दौर। क्षेत्रवार जो सूची जारी की गई उसमें 230 पुराने इलाकों में ही 552 कोरोना नए मरीज बढ़ गए हैं। इनमें सुदामा नगर में तो लगातार मरीज मिल ही रहे हैं, जहां 18 की और वृद्धि हो गई, तो माँ लक्ष्मी नगर में 10 और योजना क्र. 71 में 13 के अलावा अग्रवाल नगर, स्नेहलतागंज और राजेन्द्र नगर में भी 25 मरीज और बढ़ गए।
अभी नवम्बर के अंतिम हफ्ते से संक्रमण की रफ्तार बढऩा शुरू हुई और 15 दिनमें 61 हजार से अधिक नमूनों की जांच की गई, जिसमें साढ़े 6 हजार से ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। अब शहर का ऐसा कोई इलाका नहीं बचा, जहां संक्रमण नहीं पहुंचा हो। कंटेनमेंट झोन भी कलेक्टर ने घोषित करना शुरू कर दिए हैं। वहीं 24 घंटे में 230 इलाकों में 552 मरीज और बढ़ गए, जिनमें सुदामा नगर, माँ लक्ष्मी नगर के अलावा पलसीकर कालोनी, लोकमान्य नगर, योजना 54 में 7-7 मरीज, तो मल्हारगंज, विजय नगर, एयरपोर्ट रोड, संगम नगर, अन्नपूर्णा नगर में 6-6, गुमाश्ता नगर, काटजू कालोनी, कालानी नगर, वैशाली नगर, योजना 114, विनय नगर में 5-5 मरीजों की और बढ़ोतरी हो गई। वहीं खजराना, प्रेम नगर, खातीवाला टैंक, एमआईजी, क्लर्क कालोनी, प्रकाश नगर, अभिनंदन, जानकी नगर, कनाडिय़ा, साकेत में 4 और अन्य इलाकों में भी मरीज लगातार मिल रहे हैं।
शहर के पश्चिमी क्षेत्र में कोरोना का जोर
कोरोना का जोर पश्चिमी क्षेत्र में ज्यादा दिखाई दे रहा है। कुछ दिनों पहले तक पूर्वी क्षेत्र की कालोनियों में कोरोना के मरीज निकल रहे थे, लेकिन पिछले कई दिनों से पश्चिम क्षेत्र की कालोनियों में नए मरीज निकल रहे हैं। इनमें सुदामा नगर, स्कीम नंबर 71, राजेन्द्र नगर, पलसीकर कालोनी, लोकमान्य नगर, एयरपोर्ट रोड, संगम नगर, मल्हारगंज, अन्नपूर्णा नगर, गुमाश्ता नगर, काटजू कालोनी, वैशाली नगर, खातीवाला टैंक, जूनी इन्दौर आदि क्षेत्रों में कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा सामने आ रहा है। कोरोना के शुरुआती दौर में शहर का मध्य क्षेत्र प्रभावित हुआ था और दूसरे दौर में सुखलिया और विजयनगर जैसे क्षेत्रों में मरीजों की संख्या बढ़ती गई। वहीं अब तीसरे दौर में शहर का पश्चिमी क्षेत्र इससे प्रभावित हुआ है। अभी तक शहर में 5 कंटेन्मेंट झोन बनाए जा चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved