img-fluid

लुधियाना कोर्ट में IED ब्लास्ट से दो लोगो की मोत, मची भगदड़

December 23, 2021

लुधियाना। पंजाब के लुधियाना (Ludhiana of Punjab) शहर में गुरुवार को कोर्ट परिसर में जोरदार धमाका हुआ। यह धमाका दोपहर करीब 12.45 पर हुआ। धमाका कोर्ट के बाथरूम (Explosion Court Bathroom) में हुआ था। इस धमाके में दो लोगों की मौत और पांच लोग गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि यह धमाका तीसरी मंजिल (Explosion 3rd Floor) पर हुआ। इस हादसे में ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। घटना की खबर लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। फिलहाल, घायलों को अस्पताल (Hospital) पहुंचाया जा रहा है।


सूत्रों के मुताबिक कोर्ट में IED ब्लास्ट हुआ है। इसके लिए काफी भारी विस्फोटक (heavy explosives) का इस्तेमाल किया गया था। धमाका होते ही कोर्ट परिसर में भगदड़ मच गई थी. चश्मदीद ने दावा किया है कि किसी व्यक्ति ने आकर इस विस्फोट को अंजाम दिया है। फिलहाल, घटनास्थल पर बम दस्ता पहुंच गया है।

लेकिन यह भी है की इसी महीने गुरदासपुर जिले में चार हैंड ग्रेनेड और टिफिन बम मिला था। पंजाब पुलिस ने इस बात की जानकारी दी थी। ये ग्रेनेड और टिफिन बम (grenade and tiffin bomb) एक बोरी में छिपाए गए थे। पुलिस ने इन्हें सीमावर्ती जिले के सलेमपुर अरईयां गांव से बरामद किया था। इससे दो दिन पहले भी पुलिस (police) ने प्रदेश के दीनानगर (Dinanagar) से भारी मात्रा में RDX बरामद किया था।

 

Share:

वाराणसी पहुंचे PM मोदी, 2100 करोड़ रुपये की 27 परियोजनाओं का देंगे तोहफा

Thu Dec 23 , 2021
वाराणसी। PM Narendra Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। 10 दिन की अवधि में पीएम मोदी(PM Modi) का यह दूसरा दौरा होगा। करीब ढाई घंटे के काशी दौरे में पीएम मोदी पिंडरा के करखियांव में अमूल प्लांट की आधारशिला रखने के साथ ही 2100 करोड़ रुपये की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved