कांकेर: पखांजूर इलाके (Pakhanjor Area) में नक्सलियों (Naxalites) के आईईडी (IED) की चपेट में आने से सुरक्षा बल का जवान घायल (Soldier Injured) हो गया. जानकारी के मुताबिक रविवार को जवानों की टीम रोड प्रोटेक्शन के लिए निकली थी. इसी दौरान नक्सलियों के लगाए गए IED की चपेट में BSF का जवान आ गया. फिलहाल घायल जवान का इलाज वाहिनी मुख्यालय के अस्पताल कोयलीबेड़ा कैंप में किया जा रहा है.
फिलहाल बताया जा रहा है कि घायल जवान खतरे से बाहर बताया जा रहा है. घायव जवान पानीडोबरी के बीएसएफ कैंप COB 30वीं बटालियन का है. कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक ने ब्लास्ट की पुष्टि की है. ब्लास्ट के बाद जवानों ने इलाके की सर्चिंग की. इसके बाद मौके पर जवानों ने आईईडी को डिफ्यूज भी कर दिया. कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र की ये पूरी घटना है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved