img-fluid

Corona के डर से गणेशजी की मूर्तियाँ अधिक बिकी, शहर में एक करोड़ का व्यापार

September 11, 2021

उज्जैन। कोरोना बीमारी के कारण लोगों में भय है और मंदिरों में भी भीड़ बढ़ गई है तथा इस बार गणेश प्रतिमाओं की अधिक बिक्री हुई। इसका कारण भी यही माना जा रहा है।
कोरोना के 2 सालों ने गणेश उत्सव को फीका कर दिया था। इस बार कोरोना की मार कम होने से गणेश उत्सव को लेकर खासा उत्साह बाजार में दिखा। गणेश की मूर्तियां भी इस दौरान खूब बिकी। करीब एक करोड़ का व्यापार हुआ है। उज्जैन शहर में 300 के करीब मूर्तिकार रहते हैं। उन्होंने पिछले साल से पीओपी की बड़ी मूर्तियां बनाकर रखी थी और इस बार उन पर प्रतिबंध लग गया था लेकिन पिछले साल की रखी हुई मूर्तियाँ शासन के प्रतिबंध के बावजूद मूर्तिकारों ने बेची, क्योंकि इन मूर्तियों में उनके लाखों रुपए फंसे हुए थे।


कोरोना के 2 साल में गणेश उत्सव का उत्साह फीका था। इस बार कोरोना की मार कम है इसलिए गणेश की मूर्तियाँ बाजार में खूब बिकी। 20 से लेकर 50 हजार रुपए तक की बड़ी मूर्तियाँ भी बाजार में बिकी। ऐसे में उज्जैन में आज गणेश जी की मूर्तियों का करीब 1 करोड़ रुपए से अधिक का व्यापार हुआ। शहर के मूर्तिकार अब नवरात्रि के लिए माता जी की प्रतिमा और दीपावली के लिए लक्ष्मी जी की मूर्ति बनाने में लग जाएंगे। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष कोरोना के कारण शहर में गणेश स्थापना नहीं हुई थी, इस कारण प्रतिमा निर्माण करने वालों को काफी नुकसान हुआ था, लेकिन इस बार अच्छी बिक्री से सभी खुश है।

Share:

नगर निगम चुनाव इस वर्ष संभव नहीं

Sat Sep 11 , 2021
विकास प्राधिकरण सहित अन्य महत्वपूर्ण निगम मंडल भी खाली-कार्यकर्ताओं में निराशा उज्जैन। मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बने समय हो चुका है तथा न तो नगर निगम चुनाव की कोई तारीख़ आ रही है और न ही महत्वपूर्ण निगम मंडलों में पदस्थापना की जा रही है। ऐसे में भाजपा के जमीनी और ताक़तवर नेताओं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved