• img-fluid

    IDMIX P10 Pro 10,000mAh पावर बैंक दमदार फीचर्स के साथ लांच, इतनी है कीमत

  • February 24, 2021

    इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपनी लेटेस्‍ट व दमदार IDMIX P10 Pro 10,000mAh पावर बैंक को शानदार फीचर्स के साथ लांच कर दिया गया है । कंपनी ने इस पावर बैंक में 10,000 mAh की दमदार की दमदार बैटरी क्षमता के साथ पैश किया है मौजूद है। 10,000 एमएएच वाला यह पावर बैंक एक साथ दो डिवाइस को चार्ज करने की क्षमता रखता है। इस पावर बैंक की खासियत यह भी है कि यह MiFi सर्टिफाइड लाइटवेट इंटरफेस से लैस है। इसमें Apple PD 20 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट भी मौजूद है, कंपनी का दावा है कि यह iPhone 12 स्मार्टफोन को आधे घंटे के अंदर 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज करने की क्षमता रखता है। डिज़ाइन की बात करें, तो इसमें एर्गोनोमिक डबल-साइड आर्क डिज़ाइन दिया गया है। वहीं, पावर बैंक के एक साइड में एक छोटा-सा डिस्प्ले दिया गया है, जो कि पावर बैंक बैटरी की जानकारी देता है।

    IDMIX P10 Pro power bank फीचर्स (features)
    बात करें फीचर्स की तो कंपनी ने इस पावर बैंक में 10,000 mAh की दमदार की दमदार बैटरी क्षमता के साथ पैश किया है । कंपनी का दावा है कि इस बैटरी क्षमता के साथ पावर बैंक के जरिए एक साथ दो डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा यह पावर बैंक MiFi सर्टिफाइड लाइटवेट इंटरफेस (Certified Lightweight Interface) से लैस है। वहीं, इस पावर बैंक में इनपुट व आउटपुट के लिए लाइटनिंग इनपुट पोर्ट (Lightning input port) और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि डिवाइस को IDMIX ब्रांड MiFi द्वारा सर्टिफाइड लाइटनिंग केबल के साथ लगाने पर, इसे चार्ज किया जा सकता है।



    यह Apple PD 20 वॉट फास्ट चार्ज को सपोर्ट करता है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह iPhone 12 स्मार्टफोन को आधे घंटे के अंदर 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा, इसमें Huawei SCP 22.5 वॉट फास्ट चार्ज का सपोर्ट भी मौजूद है।

    डिज़ाइन की बात करें, तो इसमें एर्गोनोमिक डबल-साइड आर्क डिज़ाइन (Ergonomic double-side arch design) दिया गया है और इसका डायमेंशन 12.8mm है। वहीं, पावर बैंक की फ्रंट साइड में एक छोटा-सा डिस्प्ले दिया गया है, जो कि पावर बैंक की रियल-टाइम बैटरी पावर की जानकारी देता है।

    IDMIX P10 Pro power bank कीमत (price)
    बात करें कीमत की तो Xiaomi कंपनी ने IDMIX P10 Pro 10,000mAh power bank को चीन में अपने Xiaomi Youpin प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया है। चीन में इस पावर बैंक की कीमत 199 yuan (लगभग 2,250 रुपये) है। जबकि इसके ग्रीन वर्ज़न को 189 yuan (लगभग 2,098 रुपये) में खरीदा जा सकता है। लॉन्च की जानकारी सबसे पहले gizmochina की रिपोर्ट में दी गई है।

    Share:

    OnePlus 9e और OnePlus 9 Pro स्‍मार्टफोन जल्‍द होंगे लांच, ये फीचर्स हुए लीक

    Wed Feb 24 , 2021
    OnePlus 9 सीरीज़ मार्च में लॉन्च की जा सकती है। लॉन्च से पहले सीरीज़ के प्रीमियम OnePlus 9 Pro और किफायती मॉडल के प्रमुख स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक किए गए हैं। माना जा रहा है कि इस सीरीज़ के किफायती मॉडल का नाम OnePlus 9 Lite या फिर OnePlus 9e हो सकता है। लीक्स के अनुसार, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved